
Ranganathan Govindan: मध्य प्रदेश में कफ सिरप से हुई मौतों के मामले में गिरफ्तार तमिलनाडु स्थित श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन को 10 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है. साथ ही मध्य प्रदेश का कोई वकील रंगनाथन गोविंदन का केस लड़ने तक को तैयार नहीं है. ऐसे में लग रहा है कि गोविंदन की दिवाली सलाखों के पीछे मनेगी.
मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के परासिया,जबलपुर व बैतुल समेत कई जगहों पर जहरीले कफ सिरप ‘कोल्ड्रिफ' के सेवन से 23 बच्चों की मौत हो गई थी. रंगनाथन गोविंदन को चेन्नई में दबिश देकर गिरफ्तार किया गया. वह घटना के बाद अपनी पत्नी के साथ फरार था. उसे जांच के लिए छिंदवाड़ा के परासिया लाया गया है. रंगनाथन पर पहले ही 20,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था.
पुलिस का मानना था कि आरोपी विदेश भागने की फिराक में था क्योंकि उसके बच्चे विदेश में रहते हैं. इसके मद्देनज़र छिंदवाड़ा पुलिस ने 12 सदस्यों की विशेष टीम (SIT) बनाई थी, जिसमें से 6 सदस्य तमिलनाडु गए और रंगनाथन को गिरफ्तार कर छिंदवाड़ा लाया गया. अब तक तीन मृत बच्चों का पोस्टमार्टम पूरा हो चुका है. फॉरेंसिक और विशेषज्ञों की मदद से तकनीकी सबूत जुटाने का काम चल रहा है.
VIDEO | Chhindwara: Following the arrest of Dr. Ranganathan Govindan, owner of Sresan Pharmaceuticals, in the adulterated cough syrup case, an advocate said, "Today, all advocates have decided that no one will defend this murderer. The writ filed by Vishal Tiwari in the Supreme… pic.twitter.com/WGF6OHq15I
— Press Trust of India (@PTI_News) October 10, 2025
हत्यारे का कोई भी वकील नहीं करेगा बचाव
वीडियो अपडेट में एक वकील ने कहा कि “सभी वकीलों ने तय किया है कि इस हत्यारे का कोई भी बचाव नहीं करेगा. इस मामले की जाँच की मांग वाली जनहित याचिका को खारिज किया गया, जबकि सुप्रीम कोर्ट में विशाल तिवारी द्वारा दायर याचिका अन्याय का सामना कर रही है. हम सुप्रीम कोर्ट से आग्रह करते हैं कि जनहित याचिका स्वीकार की जाए और सीबीआई जांच का आदेश दिया जाए.”