मध्यप्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी की एमडी एनेस्थीसिया परीक्षा में बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज बीएमसी सागर की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया. अपने प्रदर्शन से उन्होंने प्रदेशभर के सभी शासकीय मेडिकल कॉलेजों में अपनी श्रेष्ठता साबित की है. BMC सागर की पीजी छात्रा डॉ. कृति जैन ने एमडी एनेस्थीसिया परीक्षा में प्रथम स्थान हासिल किया है. इसके अलावा डॉ. टी वर्षा ने चतुर्थ स्थान हासिल किया है.
ऐसे मिली सफलता
मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली डॉ. कृति जैन मूल रूप से ग्वालियर की रहने वाली हैं. उन्होंने अपनी सफलता के पीछे अनुशासन और एकाग्रता को सबसे बड़ा कारण बताया. डॉ. कृति का कहना है कि परीक्षा से पहले उन्होंने सोशल मीडिया और मोबाइल से पूरी तरह दूरी बना ली थी, जिससे पढ़ाई पर फोकस बनाए रखना आसान हुआ. इसके साथ ही ग्रुप स्टडी से भी उन्हें काफी लाभ मिला.

बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज बीएमसी सागर की छात्रा डॉ. कृति जैन अपने माता-पिता के साथ.
NEET PG के माध्यम से 2022 में लिया था प्रवेश
डॉ. कृति के पिता सोने चांदी का व्यापार करते हैं और उनका एक बड़ा भाई इंजीनियर है, लेकिन कृति का सपना बचपन से ही डॉक्टर बनने का था. इसी लक्ष्य के साथ उन्होंने वर्ष 2022 में नीट पीजी के माध्यम से बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज सागर में एमडी एनेस्थीसिया में प्रवेश लिया था. कड़ी मेहनत और लगन के दम पर उन्होंने प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया. इस उपलब्धि के लिए डॉ. कृति जैन को यूनिवर्सिटी की और से जल्द ही गोल्ड मेडल से सम्मानित किया जाएगा.
बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन ने दी बधाई
डॉ. कृति जैन और डॉ. टी वर्षा की उपलब्धि पर बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. पीएस ठाकुर ने दोनों को बधाई और उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. साथ ही एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष डॉ. सर्वेश जैन और समस्त फैकल्टी के प्रयासों की सराहना भी की.