विज्ञापन

फिर गिरफ्तार हुए मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल, अतिक्रमण हटाने जा रहे थे देवरा महादेवन मंदिर

MP Mauganj MLA Arrested: बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल को 19 नवंबर से हिरासत में लेकर रीवा के अस्थाई जेल सामुदायिक भवन में रखा गया था. हालांकि गुरुवार की रात उन्हें अस्थाई जेल से रिहाई मिली, लेकिन 2 घंटे बाद एक बार फिर विधायकको गिरफ्तार कर लिया गया.

फिर गिरफ्तार हुए मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल, अतिक्रमण हटाने जा रहे थे देवरा महादेवन मंदिर

Mauganj MLA Pradeep Patel Arrested Again:  मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मऊगंज (Mauganj) में मंदिर की जमीन से जुड़ा विवाद अब बढ़ता जा रहा है. इस मामले में मऊगंज से बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल (MLA Pradeep Patel) को पुलिस ने एक बार फिर गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, मऊगंज के बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल को पुलिस ने मंदिर जमीन विवाद मामले में गिरफ्तार कर रीवा के अस्थाई जेल सामुदायिक भवन में रखा था. हालांकि गुरुवार की रात पुलिस ने उन्हें अस्थाई जेल से रिहा कर दिया, लेकिन दो घंटे बाद ही उन्हें फिर से गिरफ्तार कर लिया है.

अतिक्रमण हटाने के लिए महादेवन मंदिर जा रहे थे विधायक

बीजेपी विधायक प्रदीप पटेल जेल से निकलने के बाद वो अपने समर्थकों के साथ महादेवन मंदिर के पास अतिक्रमण हटाने के लिए देवरा गांव की तरफ जा रहे थे, ऐसे में पुलिस ने उन्हें फिर से गिरफ्तार कर लिया.

विधायक को नईगढ़ी के रेस्ट हाउस में रखा गया

मऊगंज विधायक प्रदीप पटेल रीवा से अपने दल बल के साथ देवरा महादेवन शिव मंदिर के लिए रवाना हुए थे. हालांकि मंदिर के आसपास भारी बैरिकेडिंग की गई है. ऐसे में मऊगंज विधायक मंदिर तक नहीं पहुंच पाए. वहीं मंदिर के समीप लगे बैरिकेडिंग के पास पुलिस ने विधायक को रोक दिया और उन्हें फिर गिरफ्तार कर वज्र वाहन में बैठा लिया. फिलहाल विधायक को नईगढ़ी के रेस्ट हाउस में रखा गया  है. बता दें कि रेस्ट हाउस के आसपास भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं.

जानें क्यों गिरफ्तार हुए विधायक प्रदीप पटेल

बता दें कि मंगलवार, 19 नवंबर को देवरा गांव में मंदिर की जमीन को विवाद हुआ था और अतिक्रमण को हटाने को लेकर अनशन चल रहा था. वहीं विधायक प्रदीप पटेल भी आंदोलन स्थल पहुंचे. इस दौरान भीड़ उग्र हो गई और दीवार  तोड़ने के लिए विधायक पटेल खुद ही जेसीबी बुला ली. हालांकि दूसरे पक्ष ने इस दौरान आगजनी-पथराव कर दी. कुछ देर के लिए अफरा-तफ़री का माहौल बन गया. माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने विधायक को सुरक्षित वहां से निकाला और गिरफ्तार कर उन्हें रीवा के अस्थाई जेल सामुदायिक भवन में रखा .

ये भी पढ़े: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी पर मंडराया खतरा! क्यों राइस मिलरों ने कस्टम मिलिंग न करने की दी चेतावनी?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close