
Mauganj Violence: मध्य प्रदेश के मऊगंज गडरा हत्याकांड मामले में पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है. इस हमले का मास्टर माइंड रफीक खान सहित 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 34 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था. बाकी पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ चल रही है.
कार्रवाई चल रही है
दरअसल मऊगंज के गडरा में हुई हिंसा के बाद लगातार कार्रवाई चल रही है. सरकार ने इस मामले में पूरी तरह से कड़ाई बरती है. सीएम मोहन यादव ने साफ तौर पर कह दिया है कि इस हमले के आरोपी बख्शे नहीं जाएंगे. इसके बाद पुलिस ने भी अपनी कार्रवाई तेज शुरु कर दी है.
अब तक कुल 34 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है,जिन 11 आरोपियों को जेल भेजा जा चुका है उनमें 6 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं.
ये भी पढ़ें PM मोदी के दौरे के पहले रायपुर में BJP की बड़ी बैठक आज, तैयारियों की बनेगी ठोस रणनीति
संदिग्धों के घर लगातार दबिश
घटना के बाद से गांव में धारा 163 लागू है.संदिग्धों की धरपकड़ के लिए पुलिस उनके घरों में लगातार दबिश दे रही है.पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है. बता दें कि 15 मार्च को इस गांव में ग्रामीणों ने मिलकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया था. विवाद सुलझाने के लिए गई पुलिस और प्रशासन की टीम पर ग्रामीणों ने हमला किया था. इसमें एक एएसआई की मौत हो गई थी. इस घटना के बाद सरकार सख्त है. कलेक्टर और एसपी दोनों का ट्रांसफर कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें नक्सलियों को मार गिराने के बाद जंगल में जवानों ने गुजारी रात, आज शवों को लेकर लौटेंगे मुख्यालय