विज्ञापन

मऊगंज कलेक्टर की अनुसरणीय पहल, केंद्र सरकार को नए जिले में केंद्रीय विद्यालय खोलने का भेजा प्रस्ताव

Mauganj News: मऊगंज जिले में बेहतर शिक्षा के लिए केवी स्कूल खोलने के लिए जिला कलेक्टर ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है. इसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भूमिका भी बहुत अहम है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं.

मऊगंज कलेक्टर की अनुसरणीय पहल, केंद्र सरकार को नए जिले में केंद्रीय विद्यालय खोलने का भेजा प्रस्ताव
मऊगंज कलेक्टर ने केंद्रीय विद्यालय खोलने का दिया प्रस्ताव

Mauganj Kendra Vidyalaya: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मऊगंज जिले में बेहतर शिक्षा के लिए केंद्रीय विद्यालय (Kendra Vidhyalaya) की सौगात जल्द मिल सकती है. स्कूल खोलने की मांग लंबे अरसे से क्षेत्रवासियों द्वारा की जा रही है. हाल ही में रीवा (Rewa) जिले से अलग होकर बना नवगठित मऊगंज (Mauganj) जिले का बेहतर शिक्षा का सपना जल्द ही पूरा हो सकता है. कलेक्टर संजय कुमार जैन ने इस संबंध में एक प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को भेजा है, जिससे स्थानीय लोगों की उम्मीदें एक बार फिर जागृत हुई हैं.

केंद्रीय विद्यालय का प्रस्ताव

मऊगंज के कलेक्टर ने स्थानीय जनभावनाओं को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय विद्यालय खोलने का प्रस्ताव तैयार कर केंद्र सरकार को भेजा है. इस प्रस्ताव में मऊगंज की जनसंख्या, शिक्षा के स्तर और भौगोलिक स्थिति को आधार बनाकर स्कूल की आवश्यकता को रेखांकित किया गया है. प्रस्ताव में यह भी उल्लेख किया गया है कि मऊगंज में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना से क्षेत्र के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होगी और उन्हें अन्य जिलों में जाकर पढ़ाई करने की आवश्यकता नहीं होगी.

ये भी पढ़ें :- Gehu Kharidi: फिर सीहोर बना चैंपियन, एक महीने में हुई MSP पर गेहूं की हुई रिकॉर्ड खरीदी

स्थानीय नेताओं और जनप्रतिनिधियों की भूमिका

मऊगंज में केंद्रीय विद्यालय की स्थापना के लिए स्थानीय नेताओं और जनप्रतिनिधियों की सक्रियता भी महत्वपूर्ण है. क्षेत्र के विधायक और सांसदों से अपेक्षा की जा रही है कि वे इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार के सामने प्रभावी ढंग से रखेंगे और मऊगंज को केंद्रीय विद्यालय की सौगात दिलाने में सहयोग करेंगे. छात्र अपने भविष्य को उज्ज्वल और देश के विकास में बेहतर सहभागिता के विकल्प के रूप में ऊंचे आयाम पर अपना योगदान दे सकेंगे.

ये भी पढ़ें :- Farmers Strike: खाद के लिए किसानों का हल्लाबोल... एसडीएम ने लगाया गले से, तो कलेक्टर ने दिया भरोसा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close