
Sagar Storm News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) के बंडा में तेज हवा और आंधी ने जमकर तबाही मचाई. बंडा तहसील के गोरा खुर्द गांव में मंगलवार को तेज हवा और बारिश (Rain) के कारण अमोल नागवंशी के घर का छप्पर उड़ गया, जिससे पूरा घर तहस-नहस हो गया. इसके साथ ही घर की छप्पर को तेज आंधी से बचाने के लिए थामे खड़े थे, लेकिन जेत आंधी के झोंकों ने छप्पर के साथ ही दोनों बच्चों को भी उड़ा ले गया. ये दोनों बच्चे घर से दूर जाकर मैदान में गिरे, जिससे उन्हें काफी चोटें भी आई है. हालांकि, दोनों ही बच्चे सुरक्षित है.
घर की छत उड़ने से मची तबाही
तेज हवा की वजह से घर की छत उड़ने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि आंधी और बारिश के कारण कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा है. वहीं, आंधी के बाद अब प्रशासन ने नुकसान का आकलन करने के लिए टीमों को लगाया है.
बंडा थाना क्षेत्र की घटना
यह घटना बंडा थाना क्षेत्र की है, जहां तेज हवा और आंधी ने जमकर तबाही मचाई. पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं और राहत कार्य में जुटे हुए हैं.
यह भी पढ़ें- भू-माफियाओं का आतंक: फर्जी आधार कार्ड से करवा ली विधवा महिला की जमीन की रजिस्ट्री, दूसरे से लगवाया अंगूठा
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग ने हाल ही में कई जिलों में आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था. विभाग ने लोगों से सुरक्षित रहने और घरों में रहने की अपील की है. मौसम विभाग की ओर से लोगों से अपील की गई है कि वे तेज हवा और आंधी के दौरान घरों से बाहर न निकलें और सुरक्षित स्थानों पर रहें. प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है.
यह भी पढ़ें- भोपाल रेप-ब्लैकमेलिंग केस: NCW ने राज्यपाल-सीएम को सौंपी रिपोर्ट, संगठित नेटवर्क या फंडिंग की जताई संभावना