
Three children died after drowning in pond: मध्य प्रदेश के मंदसौर में बड़ा हादसा हो गया. यहां तालाब में डूबने से तीन नाबालिग बच्चों की मौत हो गई. यह हादसा लबालब भरे तालाब में नहाने के दौरान हुआ है. सभी नाबालिग बच्चों के शव को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है. यह घटना चंदवासा चौकी क्षेत्र के ग्राम हतई की है.
तालाब में नहाने के दौरान बड़ा हादसा
जानकारी के मुताबिक, मंदसौर के शामगढ़ थाने की चंदवासा चौकी क्षेत्र के ग्राम हतई में शुक्रवार की शाम तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. तीनों बच्चे स्कूल से लौटते समय तालाब में नहाने चले गये थे, जहां गहरे पानी में डूबने से तीनों की मौत हो गई. इनमें एक बालक और दो बालिका शामिल हैं. बता दें कि तीनों बच्चे एक ही परिवार के हैं.
परिवार में मचा कोहराम
शामगढ़ टीआई मनोज महाजन ने बताया कि चंदवासा चौकी क्षेत्र के ग्राम हतई में तीन बच्चे के तालाब में डूबने की सूचना मिली ग्राम वासियों की मदद से बच्चों को बाहर निकल गया. इसमें दो बालिका (11 वर्ष) और एक बालक (9 वर्ष) शामिल है. तीनों के शव को शामगढ़ चिकित्सालय ले जाया गया, जहां इनका पीएम किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है.
बता दें कि हर साल बारिश के मौसम में पानी से लबालब भरे तालाबों में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से बच्चों की मौत की घटनाएं होती है. बावजूद इसके लोग जान को जोखिम में डालते हैं.
ये भी पढ़े: इंदौर ट्रक हादसे में अफसरों पर गिरी गाज, ट्रैफिक DCP अरविंद को किया PHQ अटैच, ACP सुदेश सिंह निलंबित