
Mandsaur Indpendence Celebration: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में 23 जुलाई को ही स्वतंत्रता दिवस मना लिया गया. स्वतंत्रता दिवस का यह अनोखा समारोह जिले के भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में आयोजित किया गया था. भगवान पशुपति नाथ को दुर्वा से अभिषेक के बाद मंदिर में एकत्र लोगों ने शहीदों को याद कर स्वत्रंतता दिवस सेलिब्रेट किया.
ये भी पढ़ें-Viral Video: भाभी संग ठुमका लगाते हुए कट्टा लहरा रहा था देवर, किसी ने बुला ली पुलिस!
भारतीय तिथि व्यवस्था के अनुसार हर साल मंदसौर में मनाते हैं स्वतंत्रता दिवस
गौरतलब है मंदसौर में भारतीय तिथि व्यवस्था के अनुसार हर साल भारत की स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस्तेमाल किए जाने वाले ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार भारत को आजादी 15 अगस्त 1947 को मिली थी, लेकिन हिंदू कैलेंडर के अनुसार जब देश आजाद हुआ तो उस दिन श्रावण कृष्ण चतुर्दशी तिथि थी.

भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में तिथि अनुसार स्वतंत्रता सेलिब्रेट करते लोग
25 वर्षों से श्रवण कृष्ण चतुर्दशी तिथि पर पशुपति मंदिर में हो रहा है सेलिब्रेशन
रिपोर्ट के मुताबिक मंदसौर जिले के भगवान पशुपति मंदिर में पिछले विगत 25 वर्षों से श्रवण कृष्ण चतुर्दशी के दिन स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. साल 2025 में श्रवण कृष्ण चतुर्दशी 23 जुलाई को हैं, इसलिए आज भगवान पशुपतिनाथ को दूर्वा और जल से अभिषेक कर आजादी का पर्व को मनाया गया, जिसमें आमजन शामिल हुए.
स्वतंत्रता समारोह में मंत्रों के माध्यम से की जाती है राष्ट्र की उन्नति की प्रार्थना
भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में अंग्रेजों से भारत की स्वतंत्रता दिवस मनाने पहुंचे रवींद्र पाण्डेय ने बताया कि आजादी समारोह में मंत्रों के माध्यम से राष्ट्र की उन्नति की प्रार्थना की जाती है और आज़ादी के लिए बलिदान हुए अमर वीरों को स्मरण किया जाता है ऒर दुर्वा से भगवान पशुपति नाथ की पूजा की जाती है.