विज्ञापन

Independence Day Celebration 2025: 15 अगस्त नहीं, यहां 23 जुलाई को ही मना लिया गया स्वतंत्रता दिवस

Independence Celebration: मंदसौर जिले के भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में 15 अगस्त को नहीं, बल्कि हिन्दू कैलेंडर यानी तिथि के अनुसार आज स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. स्वत्रंतता दिवस सेलिब्रेशन के दौरान शहीदों को याद करते हुए भगवान पशुपतिनाथ का विशेष दुर्वा अभिषेक किया गया. 

Independence Day Celebration 2025: 15 अगस्त नहीं, यहां 23 जुलाई को ही मना लिया गया स्वतंत्रता दिवस
23rd July celebrated as azaadi diwas in Mandsaur according to Hindu calendar

Mandsaur Indpendence Celebration: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में 23 जुलाई को ही स्वतंत्रता दिवस मना लिया गया. स्वतंत्रता दिवस का यह अनोखा समारोह जिले के भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में आयोजित किया गया था. भगवान पशुपति नाथ को दुर्वा से अभिषेक के बाद मंदिर में एकत्र लोगों ने शहीदों को याद कर स्वत्रंतता दिवस सेलिब्रेट किया.

मंदसौर जिले के भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में 15 अगस्त को नहीं, बल्कि हिन्दू कैलेंडर यानी तिथि अनुसार आज स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. स्वत्रंतता दिवस सेलिब्रेशन के दौरान शहीदों को याद करते हुए भगवान पशुपतिनाथ का विशेष दुर्वा अभिषेक किया गया. 

ये भी पढ़ें-Viral Video: भाभी संग ठुमका लगाते हुए कट्टा लहरा रहा था देवर, किसी ने बुला ली पुलिस!

भारतीय तिथि व्यवस्था के अनुसार हर साल मंदसौर में मनाते हैं स्वतंत्रता दिवस

गौरतलब है मंदसौर में भारतीय तिथि व्यवस्था के अनुसार हर साल भारत की स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस्तेमाल किए जाने वाले ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार भारत को आजादी 15 अगस्त 1947 को मिली थी, लेकिन हिंदू कैलेंडर के अनुसार जब देश आजाद हुआ तो उस दिन श्रावण कृष्ण चतुर्दशी तिथि थी.

भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में तिथि अनुसार स्वतंत्रता सेलिब्रेट करते लोग

भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में तिथि अनुसार स्वतंत्रता सेलिब्रेट करते लोग

25 वर्षों से श्रवण कृष्ण चतुर्दशी तिथि पर पशुपति मंदिर में हो रहा है सेलिब्रेशन

रिपोर्ट के मुताबिक मंदसौर जिले के भगवान पशुपति मंदिर में पिछले विगत 25 वर्षों से श्रवण कृष्ण चतुर्दशी के दिन स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. साल 2025 में श्रवण कृष्ण चतुर्दशी 23 जुलाई को हैं, इसलिए आज भगवान पशुपतिनाथ को दूर्वा और जल से अभिषेक कर आजादी का पर्व को मनाया गया, जिसमें आमजन शामिल हुए.

ये भी पढ़ें-Car On Railway Track: रेलवे फाटक पर खड़ी कार अचानक स्टार्ट हुई और पटरी के बीचोंबीच पहुंचकर बंद हो गई, ऐसे टला बड़ा हादसा?

ग्रेगोरियन कैलेंडर के अनुसार भारत को आजादी 15 अगस्त 1947 को मिली थी, लेकिन हिंदू कैलेंडर की तिथि अनुसार जब देश अंग्रेजों के चंगुल से आजाद हुआ,उस दिन श्रावण मास की कृष्ण चतुर्दशी तिथि थी. इसलिए तिथि के मुताबिक मंदसौर में स्वतंत्रता दिवस सेलिब्रेट किया जाता है. 

स्वतंत्रता समारोह में मंत्रों के माध्यम से की जाती है राष्ट्र की उन्नति की प्रार्थना

भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में अंग्रेजों से भारत की स्वतंत्रता दिवस मनाने पहुंचे रवींद्र पाण्डेय ने बताया कि आजादी समारोह में मंत्रों के माध्यम से राष्ट्र की उन्नति की प्रार्थना की जाती है और आज़ादी के लिए बलिदान हुए अमर  वीरों को स्मरण किया जाता है ऒर दुर्वा से भगवान पशुपति नाथ की पूजा की जाती है. 

ये भी पढ़ें-New Variety Peanuts: महासमुंद के किसानों की पहली पसंद बनी मूंगफली की यह नई किस्म, प्रति हेक्टेयर 15-20 क्विंटल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close