Betul : बैतूल जिले के शाहपुर से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. चापड़ा गांव के रहने वाले सूरज बारस्कर (27) ने रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या कर ली. मंगलवार को सूरज को कुछ ग्रामीणों ने रेलवे पटरी पर लेटे हुए देखा था. वह शराब के नशे में था और आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था. मौके पर मौजूद लोगों ने उसे समझाकर वहां से भगा दिया था. उन्होंने इस घटना का एक वीडियो भी बनाया था... लेकिन बुधवार सुबह उसी जगह सूरज का शव पटरी के किनारे पड़ा हुआ मिला. रेलकर्मी विपिन कुमार राव ने यह देखकर पुलिस को सूचना दी. खबर मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. मामले में संभावित कारणों की जाँच की जा रही है.
पुलिस ने शव को किया बरामद
मामले को लेकर शाहपुर थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई. इसके बाद सूरज के परिवार को घटना की सूचना दी गई. मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ें :
साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें
मामले में आगे की जाँच जारी
पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि सूरज ने सच में आत्महत्या की है या इसके पीछे कोई और वजह है. मामले की गहराई से जांच की जा रही है. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. साथ ही मामले में मर्ग कायम करते हुए छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें :
बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज