विज्ञापन
This Article is From Mar 16, 2025

कूनों में आज बढ़ेगा चीतों का कुनबा ! गामिनी के साथ ये सब भरेंगे रफ्तार, सफारी का बढ़ेगा आनंद

Kuno National Park : मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में चीतों का कुनबा बढ़ेगा. पर्यटन जोन में दक्षिण अफ्रीका से आई मादा चीता गामिनी अपने दो नर और दो मादा शावकों के साथ सोमवार को खुले जंगल में रफ्तार भरेगी.

कूनों में आज बढ़ेगा चीतों का कुनबा ! गामिनी के साथ ये सब भरेंगे रफ्तार, सफारी का बढ़ेगा आनंद
(फाइल फोटो)

Good News For Kuno National Park : मध्य प्रदेश के कूनों नेशनल पार्क में प्रोजेक्ट चीता को लेकर एक अच्छी खबर है. यहां कूनों में आज चीतों का कुनबा बढ़ेगा.  मादा चीता गामिनी अपने दो नर और दो मादा शावकों के साथ सोमवार को खुले जंगल में छोड़ी जाएगी.  सीएम मोहन यादव ने X लिखते हुए इसकी जानकारी दी. सीएम ने लिखा- कूनो नेशनल पार्क के खजूरी पर्यटन जोन में दक्षिण अफ्रीका से आई मादा चीता गामिनी अपने दो नर और दो मादा शावकों के साथ कल खुले जंगल में छोड़ी जाएगी. सफारी के दौरान पर्यटकों को चीतों को उनके प्राकृतिक आवास में देखने का अवसर मिलेगा जिससे निश्चित ही पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी.मध्य प्रदेश सरकार वन्यजीव संरक्षण और पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने हेतु संकल्पित है.

ये भी पढ़ें- PM Modi Podcast: भारत में यहां बसता है 'मिनी ब्राजील', चार पीढ़ियां खेलती आ रहीं फुटबॉल; पीएम मोदी ने किया जिक्र

ये भी पढ़ें- मऊगंज दुर्घटना: ASI को शहीद का दर्जा, परिजनों को एक करोड़ सहायता राशि और नौकरी... सीएम मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close