विज्ञापन

PM Modi Podcast: भारत में यहां बसता है 'मिनी ब्राजील', चार पीढ़ियां खेलती आ रहीं फुटबॉल; पीएम मोदी ने किया जिक्र

PM Modi with Lex Fridman Podcast: पीएम मोदी ने पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन से लंबी बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों और अपनी राजनीतिक जीवन से भी जुड़ी बातें की.

PM Modi Podcast: भारत में यहां बसता है 'मिनी ब्राजील', चार पीढ़ियां खेलती आ रहीं फुटबॉल; पीएम मोदी ने किया जिक्र
पॉडकास्ट में पीएम मोदी. (फोटो क्रेडिट- लेक्स फ्रिडमैन पॉडकास्ट)

Mini Brazil: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने अमेरिकन पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन (Lex Fridman Podcast) के साथ बातचीत में मध्य प्रदेश के शहडोल जिले की यात्रा को भी याद किया है. पॉडकास्ट में उन्होंने भारत में उभरते फुटबॉल खेल पर भी बात की. शहडोल जिले की यात्रा में उन्हें उस जगह के बारे में पता चला, जहां उन्होंने निवासियों के बीच खेल के प्रति गहरा प्रेम देखा, जो अपने क्षेत्र को 'मिनी ब्राज़ील' कहते थे.

शहडोल की अपनी यात्रा को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने लगभग 80 से 100 बच्चों, युवाओं को स्पोर्टस कपड़ों में देखा. मैंने उनसे पूछा कि आप कहां से हैं तो उन्होंने जवाब दिया कि वो मिनी ब्राजील से हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

चार पीढ़ियां खेलती आ रही हैं फुटबॉल

पीएम मोदी ने आगे कहा, जब मैंने पूछा कि 'मिनी ब्राजील' का क्या मतलब है तो उन्होंने मुझे बताया कि उनके गांव का हर परिवार चार पीढ़ियों से फुटबॉल खेल रहा है. उनके गांव से लगभग 80 राष्ट्रीय खिलाड़ी निकले हैं. उन बच्चों ने कहा कि जब गांव में वार्षिक फुटबॉल मैच होता है तो आसपास के क्षेत्रों से लगभग 20,000 से 25,000 दर्शक देखने आते हैं."

महिला टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही

प्रधानमंत्री ने क्षेत्र में मजबूत फुटबॉल संस्कृति की प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के जुनून में भविष्य की पीढ़ियों को प्रेरित करने और देश में खेल के विकास को आगे बढ़ाने की क्षमता है. उन्होंने विशेष रूप से भारत की महिला फुटबॉल टीम की प्रशंसा की और कहा कि पुरुष टीम भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है.

ये भी पढ़ें- फ्रिडमैन और पीएम मोदी के बीच खास बातचीत, उपवास और हिंदू धर्म को ऐसे बताया मददगार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close