विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2025

CM Convoy: सीएम काफिले की 19 गाड़ियां अचानक हुईं बंद, डीजल भरवाते ही हिचकोले लेने लगी, देर रात सील हुआ पेट्रोल पंप

CM Mohan Ratlam Tour: मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के रतलाम दौरे से पहले गुरुवार शाम रतलाम जा रही सीएम के काफिले की 19 गाड़ियां बंद पड़ गई. काफिले की गाड़ियां एक के बाद एक हिचकोले खाते हुए बंद हो गई, जिससे चालकों का गाड़ियों से उतरकर धक्का लगाना पड़ गया.

CM Convoy: सीएम काफिले की 19 गाड़ियां अचानक हुईं बंद, डीजल भरवाते ही हिचकोले लेने लगी, देर रात सील हुआ पेट्रोल पंप
CM convoy vehicle sudden stopped due to adulterated diesel

CM Convoy Vehicle:  रतलाम जिले में आज मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव का दौरा है. सीएम के रतलाम दौरे से पहले उनका काफिला गुरुवार शाम रतलाम के लिए निकला था, लेकिन काफिले की 19 गाडि़यां अचानक हिचकोले खाने लगी और देखते ही देखते काफिले की कुल 19 गाड़ियां बंद पड़ गई, जिससे गाड़ी चला रहे ड्राइवर्स को धक्का लगाना पड़ गया. 

मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव के रतलाम दौरे से पहले गुरुवार शाम रतलाम जा रही सीएम के काफिले की 19 गाड़ियां बंद पड़ गई. काफिले की गाड़ियां एक के बाद एक हिचकोले खाते हुए बंद हो गई, जिससे चालकों का गाड़ियों से उतरकर धक्का लगाना पड़ गया.

ये भी पढ़ें-Jailor Sent Jail: अंडर ट्रायल कैदी से मांगे थे 2500 रुपए रिश्वत, डिप्टी जेलर साहब इतने साल के लिए भेजे गए जेल

दोपहर 1 बजे भोपाल से रतलाम पहुंचेंगे सीएम मोहन

गौरतलब है मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव आज रतलाम दौरे पर है. सीएम मोहन दोपहर 1 बजे भोपाल से रतलाम पहुंच रहे हैं. सीएम के रतलाम दौरे से पहले मुख्यमंत्री का काफिला रतलाम जा रहा था, लेकिन चलते-चलते काफिले की 19 गाड़ियां अचानक बंद हो गईं. बताया जाता है काफिले की गाड़ियां डीजल भराने ने बाद से ही खराब हुईं.

Latest and Breaking News on NDTV

पेट्रोल पंप के डीजल में पानी मिलाने की आशंका

रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार शाम सीएम मोहन के रतलाम दौरे से पहले रतलाम के लिए रवाना हुईं सीएम काफिले की 19 गाड़ियों ने एक पेट्रोल पंप से डीजल भरवाया था. आशंका जताई गईं कि पेट्रोल पंप का डीजल मिलावटी होने के कारण काफिले की गाड़ियां बंद पड़ गई. डीजल में पानी मिलाने की संभावना जताई गई है.

ये भी पढ़ें-City Bus: धीरे-धीरे सड़कों से गायब हुईं राजनांदगांव की सिटी बसें, खड़ी-खड़ी कबाड़ में हो रहीं तब्दील

सीएम मोहन के रतलाम दौरे से पहले रतलाम के लिए रवाना हुईं सीएम काफिले की 19 गाड़ियों ने एक पेट्रोल पंप से डीजल भरवाया था. आशंका जताई गईं कि पेट्रोल पंप का डीजल मिलावटी होने के कारण काफिले की गाड़ियां बंद पड़ गई. प्रशासन ने देर रात सील किया पेट्रोल पंप.

प्रशासन ने देर रात सील कराया पेट्रोल पंप

सीएल काफिले की 19 गाड़ियों के अचानक बंद होने की सूचना मिलते ही जिले में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने आनन-फानन में उस पेट्रोल पंप को सील कर दिया, जहां से काफिले की गाड़ियों े तेल भऱवाया गया था.  खाद्य विभाग के अधिकारी ने डीजल में मिलावट की पुष्टि की है, जिसके बाद प्रशासन ने पेट्रोल पंप के खिलाफ एक्शन लिया.

इंदौर से निकला गाड़ियों का दूसरा रैक

रतलाम में सीएम के दौरे को देखते हुए प्रशासन को सीएम काफिले के लिए फौरी इंतजाम करना पड़ा. सीएम काफिले के लिए इंदौर से गाड़ियों का दूसरा रैक भेजा गया. मुख्यमंत्री मोहन आज रतलाम के पोलो ग्राउंड में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री स्किल एंड इम्पलॉयमेंट कॉन्क्लेव 2025 में शिकरत करेंगे. 

ये भी पढ़ें-200, 300 और 500 में बेच दिए जाते हैं सैंकड़ों वर्ष पुराने वृक्ष, एमपी में निर्दयता से काटे जा रहे हरे-भरे फलदार पेड़

सीएम के रतलाम दौरे को देखते हुए प्रशासन को काफिले के लिए फौरी इंतजाम करना पड़ा. सीएम काफिले के लिए इंदौर से गाड़ियों का दूसरा रैक भेजा गया. मुख्यमंत्री मोहन आज रतलाम के पोलो ग्राउंड में आयोजित रीजनल इंडस्ट्री स्किल एंड इम्पलॉयमेंट कॉन्क्लेव 2025 में शिकरत करेंगे

मिलावटी डीजल पर पेट्रोल पंप की चुप्पी   

मिलावटी डीजल से सीएम के काफिले की बंद पड़ी गाड़ियों पर पेट्रोल पंप पर तैनात सेल्स ऑफिसर बगले झांकता नजर आया. उसने कहा कि बयान देने के लिए वो अधिकृत नहीं हूं, जबकि खाद्य विभाग के अधिकारी का कहना है कि डीजल में पानी की मात्रा पाई गई और इसी बिंदू पर जांच किया जा रहा है. 

डीजल में पानी की मात्रा की जा रही है जांच

खाद्य अधिकारी ने कहा पेट्रोल पंप के डीजल में पानी की मिलावट की मात्रा कितनी है, यह जांच के बाद ही स्पष्ट होगा, हम स्टॉक चेक कर रहे हैं और रिपोर्ट बनाकर रतलाम कलेक्टर को सौंपेगे. फिलहाल, पेट्रोल पंप को सील कर दिया गया है. तहसीलदार ने कहा, काफिले की गाड़ियों में डीजल डालने के दौरान पानी आया है, जिसकी जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-बड़ा खुलासाः आरक्षक भर्ती में फर्जीवाड़ा करने वाला आरक्षक गिरफ्तार, बायोमेट्रिक में ऐसे करता था चालबाजी?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close