
Ashoknagar District Hospital : एमपी के अशोकनगर जिला अस्पताल में गुरुवार सुबह एक बड़ी घटना सामने आई है. यहां एसएनसीयू वार्ड में ऑक्सीजन सप्लाई की लाइन अचानक फट गई, और वार्ड में भर्ती सभी नवजात शिशु ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे. घटना के बाद अस्पताल प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मेन स्विच से ऑक्सीजन सप्लाई बंद कर दी, और यहां ऑक्सीजन पर भर्ती 21 मासूम बच्चों में से 08 बच्चों को इस वार्ड से निकालकर बाहर एक बेड पर शिफ्ट किया गया. इस दौरान लगभग 30 मिनिट तक यह बच्चे बगैर ऑक्सीजन के पड़े रहे. घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में अफरातफरी मच गई. बाहर बैठे मरीजों के परिजनों में दहशत का माहौल बन गया.
गंभीर लापरवाही पर उठे सवाल
परिजन अपने बच्चों की स्थिति जानने के लिए वार्ड के बाहर जमा हो गए. हालांकि, सुरक्षा कारणों से उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया. ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से बच्चों की जान को खतरा था. अस्पताल स्टाफ को लापरवाही व स्थिति की गंभीरता को देखते हुए लोगों ने कलेक्टर को सूचित किया गया.
ये भी पढ़ें- फिल्मी स्टाइल में कार से आए दबंग, प्रॉपर्टी ब्रोकर के ऊपर बरसाए, लात, घूसे और गमले; देखें Video
राहत : सभी बच्चे सुरक्षित हैं और उनकी स्थिति स्थिर है
कलेक्टर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए यहां प्रशासनिक अधिकारियों को भेजा और यहां डॉक्टरों से पहले तहसीलदार रोहित रघुवंशी, एसडीएम बृजबिहारी लाल श्रीवास्तव और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. टीम ने विद्युत सप्लाई और ऑक्सीजन पाइप की मरम्मत का काम शुरू किया. लगभग एक घंटे में स्थिति सामान्य हो गई. जिला अस्पताल के डॉक्टर बी एल टैगोर ने बताया कि ऑक्सीजन पाइप की मरम्मत कर दी गई है. उन्होंने कहा कि शिशुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी जरूरी कदम उठाए गए. सभी बच्चे सुरक्षित हैं और उनकी स्थिति स्थिर है.
ये भी पढ़ें- लैंड पूलिंग मामले ने तूल पकड़ा, किसान बोले- सरकार हमसे नहीं छीन सकती जमीन,कांग्रेस नेताओं ने दी आत्मदाह की चेतावनी