मध्य प्रदेश के मैहर जिले से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. मैहर रेलवे स्टेशन में शुक्रवार की दोपहर एक युवक ने मालगाड़ी से कटकर आत्महत्या कर ली. घटना में युवक का सिर धड़ से अलग हो गया. घटना का पता चलते ही रेलवे स्टेशन में हड़कंप मच गया. खबर मिलते ही GRP (Government Railway Police) मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया है. फिलहाल, युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
ट्रेन से कटकर युवक ने दी जान
मिली जानकारी के मुताबिक, युवक मैहर स्टेशन में टहल रहा था. इस बीच जैसे ही मालगाड़ी पहुंची तभी अचानक से वह ट्रेन के सामने लेट गया जिससे युवक की ट्रेन से कटकर मौके पर मौत हो गई. युवक की उम्र करीब 30 से 35 साल की रही होगी. इस हादसे में युवक का चेहरा भी बुरी तरह से कुचल गया है. ऐसे में उसकी पहचान कर पाना बेहद मुश्किल हो रहा है. मृतक के पास से कोई ऐसी चीज या शरीर पर किसी तरह का निशान भी नहीं मिला है जिसके जरिए उसकी पहचान की जा सके.
युवक की पहचान में जुटी पुलिस
बहरहाल, मामला सामने आते ही पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है. युवक के कपड़े और पुराने CCTV फुटेज के आधार पर पहचान करने की कोशिश की जा रही है. यह घटना मैहर के प्लेटफार्म नंबर 2 के पास हुई.वहीं, घटना के बाद से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है.
ये भी पढ़े: Atal Setu: 2 घंटे का सफर 20 मिनट में.. एशिया का सबसे लंबा समुद्री पुल अटल सेतु क्यों है खास