
Custom Milling Scam: छत्तीसगढ़ में राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने कस्टम मिलिंग स्कैम मामले मेंएक बड़ी कार्रवाई की है. इस स्कैम में शामिल दीपेन चावड़ा को ईओडब्ल्यू की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. सात दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है.
दीपेन चावड़ा, अनवर ढेबर का करीबी सहयोगी बताया जा रहा है. उस पर EOW में दर्ज प्रकरणों में 2000 करोड़ रुपए से अधिक अवैध धनराशि के प्रबंधन का आरोप है.
जांच में सामने आया है कि कस्टम मिलिंग स्कैम में दीपेन चावड़ा ने लोक सेवकों की ओर से लगभग 20 करोड़ रुपए की राशि एकत्र की थी.इस मामले में फरवरी 2025 में तत्कालीन प्रबंध संचालक मनोज सोनी और रोशन चंद्राकर के खिलाफ विशेष न्यायालय में चालान पेश किया जा चुका है.
कई खुलासे होने की संभावना
वहीं प्रकरण में अनिल टुटेजा और अनवर ढेबर के खिलाफ विवेचना जारी है. EOW के अधिकारियों का कहना है कि दीपेन चावड़ा की गिरफ्तारी के बाद कई महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है. इस गिरफ्तारी के बाद एक बार फिर से प्रदेश में हड़कंप मच गया है,
ये भी पढ़ें रायपुर एयरपोर्ट में फ्लाइट की लैंडिंग अब तक नहीं, जानें कब तक पूरा होगा इलेक्ट्रिक सिस्टम के सुधार का काम?