विज्ञापन

Illegal Chemical Factory: बंद घर से निकली जहरीली गैस; ग्रामीणों की आंख में जलन, दरवाजे के अंदर ये मिला

Illegal Chemical Factory: ग्रामीणों ने बताया कि जयपाल सिंह का नाती रिप्पू सिंह अक्सर देर रात एक चार पहिया वाहन से घर आता था और कुछ सामान अंदर रखकर चला जाता था. रविवार की शाम जब कुछ लोग उस घर के पास पहुंचे, तो उनकी आंखों में जलन और सिर दर्द की शिकायत हुई. शक होने पर जब उन्होंने दरवाजा खटखटाया और अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, तो पुलिस को सूचना दी गई.

Illegal Chemical Factory: बंद घर से निकली जहरीली गैस; ग्रामीणों की आंख में जलन, दरवाजे के अंदर ये मिला
Illegal Chemical Factory: बंद घर से निकली जहरीली गैस; ग्रामीणों की आंख में जलन, दरवाजे के अंदर ये मिला

Maihar News: मैहर जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र अंतर्गत कुम्हारी गांव में सोमवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक बंद घर से जहरीली गैस निकलने लगी. गैस की वजह से आसपास के ग्रामीणों को आंखों में तेज जलन और सांस लेने में परेशानी होने लगी. लोगों ने तुरंत इसकी सूचना अमरपाटन पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस बल, बम डिस्पोजल स्क्वाड (BDDS), डॉग स्क्वाड और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. जांच के दौरान पुलिस ने ताला तोड़कर घर के अंदर देखा तो वहां केमिकल तैयार करने की एक फैक्ट्री संचालित होती मिली.

Illegal Chemical Factory: मौके पर तैनात पुलिस

Illegal Chemical Factory: मौके पर तैनात पुलिस

क्या है मामला?

जानकारी के अनुसार यह घर कृषि विभाग से सेवानिवृत्त जयपाल सिंह का है, जो लंबे समय से बंद पड़ा था. ग्रामीणों ने बताया कि जयपाल सिंह का नाती रिप्पू सिंह अक्सर देर रात एक चार पहिया वाहन से घर आता था और कुछ सामान अंदर रखकर चला जाता था. रविवार की शाम जब कुछ लोग उस घर के पास पहुंचे, तो उनकी आंखों में जलन और सिर दर्द की शिकायत हुई. शक होने पर जब उन्होंने दरवाजा खटखटाया और अंदर से कोई जवाब नहीं मिला, तो पुलिस को सूचना दी गई.

Satna Airport: सतना एयरपोर्ट पर सांपों का डेरा; किंग कोबरा जैसे जहरीले नाग से सुरक्षा कर्मियों में दहशत

Illegal Chemical Factory: तलाशी के दौरान पुलिस

Illegal Chemical Factory: तलाशी के दौरान पुलिस

मौके पर मिले जार

पुलिस और विशेषज्ञ टीमों ने मौके पर पहुंचकर घर की तलाशी ली तो अंदर कई केमिकल कंटेनर, मिश्रण मशीनें और सीलिंग उपकरण बरामद हुए. इनमें से एक कंटेनर पर थिओंयल क्लोराइड लिखा मिला, जो अत्यंत ज्वलनशील और जहरीला रासायनिक पदार्थ माना जाता है. प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि इस कमरे में अवैध रूप से ज्वलनशील या औद्योगिक रसायनों का उत्पादन किया जा रहा था.

Illegal Chemical Factory: तलाशी के दौरान पुलिस

Illegal Chemical Factory: तलाशी के दौरान पुलिस

एसपी ने लिया ये एक्शन

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ,डीएसपी ख्याति मिश्रा, फोरेंसिक टीम और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने पूरे परिसर को सील कर दिया है और केमिकल के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए हैं. वहीं कृषि, प्रदूषण नियंत्रण एवं अग्निशमन विभाग की टीमों को भी जांच के लिए बुलाया गया है. फिलहाल पुलिस रिप्पू सिंह की तलाश में जुटी है, जो घटना के बाद से फरार बताया जा रहा है. प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि यह अवैध केमिकल निर्माण या तस्करी से जुड़ा मामला हो सकता है.

प्रशासन ने चेतावनी दी है कि यदि इस गैस का प्रभाव आसपास के क्षेत्र में फैलता है तो तुरंत चिकित्सा एवं सुरक्षा व्यवस्था लागू की जाएगी.

यह घटना न केवल ग्रामीणों में भय का कारण बनी है, बल्कि प्रशासन के लिए भी एक गंभीर सवाल खड़ा करती है कि आखिर कैसे एक आवासीय क्षेत्र में इतने लंबे समय तक खतरनाक रसायनों की अवैध फैक्ट्री संचालित होती रही.

यह भी पढ़ें : Samadhan Yojana: 6 दिन में 6 करोड़ रुपये का सरचार्ज माफ, MP में समाधान योजना को मिल रहा ऐसा रिस्पांस

यह भी पढ़ें : PM Kisan 21th Installment: 21वीं किस्त से पहले PM मोदी ने इन किसानों के खाते में ट्रांसफर किए 62 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana 30th Installment: 30वीं किस्त में लाडली बहनों को 1500 रुपये, इस तारीख को CM देंगे सौगात

यह भी पढ़ें : Cabinet Decisions: लाडली बहनों को 1500 रुपये; सरकारी भवनों में सोलर प्लांट, जानिए मोहन कैबिनेट के प्रमुख फैसले

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close