विज्ञापन

एकाएक रीवा-जबलपुर इंटरसिटी ट्रेन के C1 कोच में बजने लगा अलार्म, धुआं उठता देख सीट छोड़कर भागे पैसेंजर

Fake Alarm: दरअसल, 4 नवंबर को हुए छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हादसे की शिकार हुई मेमू ट्रेन ने लोगों को अंदर तक झकझोर दिया था. बुधवार को रीवा-जबलपुर इंटरसिटी में जैसे ही अलार्म बजा और कोच से धुआं फैलता दिखा तो पैसेंडर डर गए और पैसेंजर जिस अवस्था में थे, ट्रेन से नीचे उतर गए. 

एकाएक रीवा-जबलपुर इंटरसिटी ट्रेन के C1 कोच में बजने लगा अलार्म, धुआं उठता देख सीट छोड़कर भागे पैसेंजर
REWA-JABALPUR INTERCITY TRAIN FAKE ALARM, FEARED PASSENGERS TO FLED FROM TRAIN, MAIHAR, MP

Rewa-Jabalpur Intercity Train: मैहर जिले में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब रीवा से जबलपुर जा रही इंटरसिटी ट्रेन के C1 कोच में अचानक अलार्म बजने लगा. अलार्म बजते ही इंटरसिटी में सवार यात्रियों को बोगी खाली करने के निर्देश मिलने लगे, इससे पहले पैसेंजर कुछ समझ पाते कोच में धुंआ फैलता देख पैसेंजर सीट छोड़कर ट्रेन से उतर गए.

दरअसल, 4 नवंबर को हुए छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हादसे की शिकार हुई मेमू ट्रेन ने लोगों को अंदर तक झकझोर दिया था. बुधवार को रीवा-जबलपुर इंटरसिटी में जैसे ही अलार्म बजा और कोच से धुआं फैलता दिखा तो पैसेंडर डर गए और पैसेंजर जिस अवस्था में थे, ट्रेन से नीचे उतर गए. 

ये भी पढ़ें-चिल्लर पार्टी चला रहा था रंगदारी गिरोह, रईस घरों के बच्चों को बनाते थे निशाना, गैंग सरगना भेजा गया जेल 

बिलासपुर में मालगाड़ी से टकराई मेमू ट्रेन रेल हादसे में 11 लोगों की हुई थी मौत

गौरतलब है गत 4 नवंबर को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुए रेल हादसे में मेमू ट्रेन गतोरा स्टेशन के आसपास मालगाड़ी से टकरा गई थी. हादसे के बाद रेलवे द्वारा किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में लोको पायलट समेत 11 मौत हुई थी हादसे के लिए लोको पायलट की भूमिका की अभी भी जांच की जा रही है.  

अज्ञात यात्री ने शरारतन इंटरसिटी में अलार्म बजाकर कोच में धुआं उत्पन्न किया 

रिपोर्ट के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. रेलवे पुलिस ने परीक्षण में पाया गया कि किसी अज्ञात यात्री ने शरारतन अलार्म बजाया और धुआं उत्पन्न कर भगदड़ की स्थिति बनाई, जिससे ट्रेन मे ंसवार यात्री सहम गए और जल्दबाजी में ट्रेन से उतर गए. 

ये भी पढ़ें-करोड़ों की कमाई को त्याग बेटा-बेटी के साथ ओसवाल परिवार लेगा संन्यास, 16 जनवरी को लेंगे जैनेश्वरी दीक्षा!

घटना सुबह करीब 8:30 बजे झुकेही स्टेशन पर हुई. ट्रेन जब झुकेही स्टेशन पर पहुंची तो अचानक ट्रेन का अलार्म बज उठा और जैसे ही कोच में धुआं फैलने की सूचना आई ट्रेन में बैठे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. डरे-सहमे पैसेंजर अपना सामान लेकर ट्रेन से नीचे उतर गए.

पैसेंजर की शरारतपूर्ण हरकत से 20 मिनट तक झुकेही स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन

उल्लेखनीय है किसी ट्रेन पैसेंजर की शरारत पूर्ण घटना के चलते ट्रेन करीब 20 मिनट तक झुकेही स्टेशन पर खड़ी रही. हालांकि बाद में स्थिति सामान्य होने पर यात्रियों को फिर से ट्रेन में बैठाया गया और ट्रेन जबलपुर के लिए रवाना हुई. रेलवे पुलिस अब बदमाशी करने वाले यात्री की तलाश में जुट गई है.

ये भी पढ़ें-Actor Dharmendra Discharged: अस्पताल से डिस्चार्ज हुए अभिनेता धर्मेंद्र, छोटे बेटे बॉबी देओल के साथ पहुंचे घर

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close