Rewa-Jabalpur Intercity Train: मैहर जिले में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब रीवा से जबलपुर जा रही इंटरसिटी ट्रेन के C1 कोच में अचानक अलार्म बजने लगा. अलार्म बजते ही इंटरसिटी में सवार यात्रियों को बोगी खाली करने के निर्देश मिलने लगे, इससे पहले पैसेंजर कुछ समझ पाते कोच में धुंआ फैलता देख पैसेंजर सीट छोड़कर ट्रेन से उतर गए.
ये भी पढ़ें-चिल्लर पार्टी चला रहा था रंगदारी गिरोह, रईस घरों के बच्चों को बनाते थे निशाना, गैंग सरगना भेजा गया जेल
बिलासपुर में मालगाड़ी से टकराई मेमू ट्रेन रेल हादसे में 11 लोगों की हुई थी मौत
गौरतलब है गत 4 नवंबर को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में हुए रेल हादसे में मेमू ट्रेन गतोरा स्टेशन के आसपास मालगाड़ी से टकरा गई थी. हादसे के बाद रेलवे द्वारा किए गए रेस्क्यू ऑपरेशन में लोको पायलट समेत 11 मौत हुई थी हादसे के लिए लोको पायलट की भूमिका की अभी भी जांच की जा रही है.
अज्ञात यात्री ने शरारतन इंटरसिटी में अलार्म बजाकर कोच में धुआं उत्पन्न किया
रिपोर्ट के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेलवे पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. रेलवे पुलिस ने परीक्षण में पाया गया कि किसी अज्ञात यात्री ने शरारतन अलार्म बजाया और धुआं उत्पन्न कर भगदड़ की स्थिति बनाई, जिससे ट्रेन मे ंसवार यात्री सहम गए और जल्दबाजी में ट्रेन से उतर गए.
ये भी पढ़ें-करोड़ों की कमाई को त्याग बेटा-बेटी के साथ ओसवाल परिवार लेगा संन्यास, 16 जनवरी को लेंगे जैनेश्वरी दीक्षा!
पैसेंजर की शरारतपूर्ण हरकत से 20 मिनट तक झुकेही स्टेशन पर खड़ी रही ट्रेन
उल्लेखनीय है किसी ट्रेन पैसेंजर की शरारत पूर्ण घटना के चलते ट्रेन करीब 20 मिनट तक झुकेही स्टेशन पर खड़ी रही. हालांकि बाद में स्थिति सामान्य होने पर यात्रियों को फिर से ट्रेन में बैठाया गया और ट्रेन जबलपुर के लिए रवाना हुई. रेलवे पुलिस अब बदमाशी करने वाले यात्री की तलाश में जुट गई है.