विज्ञापन

Coal Mine Protest: कोयला खदान के विरोध में ग्रामीण हिंसक; TI पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल, वीडियो Viral

Raigarh Coal Mine Villagers Protest: पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों ने बस, कार समेत तीन वाहनों में आग लग दी तथा पुलिस वाहन में तोडफोड की. वहीं ग्रामीण महिलाओं की भीड़ ने तमनार की महिला थानेदार कमला पुसाम पर हमला कर दिया, जिसमें पुलिसकर्मी घायल हो गयीं. उन्होंने बताया कि इस दौरान आठ पुलिसकर्मी और कई ग्रामीण घायल हो गए.

Coal Mine Protest: कोयला खदान के विरोध में ग्रामीण हिंसक; TI पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल, वीडियो Viral
Coal Mine Protest: कोयला खदान के विरोध में ग्रामीण हिंसक; TI पर हमला, कई पुलिसकर्मी घायल, देखिए Viral वीडियो

Raigarh Coal Mine Villagers Protest: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ (Raigarh) जिले में शनिवार को कोयला खदान (Coal Mine) का विरोध कर रहे लोगों और पुलिस के बीच हुई झड़प में आठ पुलिसकर्मी तथा कई ग्रामीण घायल हो गये. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि जिले के तमनार क्षेत्र में जिंदल को आवंटित कोयला खदान का विरोध कर रहे ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प हो गई. उन्होंने बताया कि धौराभाठा गांव में जिंदल उद्योग को गारे पेलमा सेक्टर-एक में आवंटित कोल ब्लॉक के लिए भूमि अधिग्रहण, प्रस्तावित उत्खनन और कथित तौर पर नियम विरुद्ध हुई जनसुनवाई को निरस्त करने की मांग को लेकर 15 दिनों से प्रभावित 14 गांव के सैकड़ों लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये रहा वायरल वीडियो

ग्रामीणों और पुलिस का क्या कहना है?

ग्रामीणों का कहना है कि शनिवार सुबह धरना स्थल पर पुलिस द्वारा लोगों को हटाने का प्रयास करने पर यह स्थिति बनी. वहीं पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ग्रामीणों ने बस, कार समेत तीन वाहनों में आग लग दी तथा पुलिस वाहन में तोडफोड की. वहीं ग्रामीण महिलाओं की भीड़ ने तमनार की महिला थानेदार कमला पुसाम पर हमला कर दिया, जिसमें पुलिसकर्मी घायल हो गयीं. उन्होंने बताया कि इस दौरान आठ पुलिसकर्मी और कई ग्रामीण घायल हो गए.

अब कैसा है माहौल?

अधिकारियों ने बताया कि जिले के पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल और बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद है. उन्होंने बताया कि स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है.

यह भी पढ़ें : Vyapam Scam Case: इंदौर कोर्ट ने व्यापम मामले में 12 आरोपियों को सुनाई सजा; अब इतने साल जेल में कटेंगे

यह भी पढ़ें : BJP नेता ने दिया भड़काऊ भाषण; शांति भंग करने के प्रयास का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Samadhan Yojana: 100% तक सरचार्ज होगा माफ; समाधान योजना में लाखों उपभोक्ताओं ने उठाया लाभ, ये है लास्ट डेट

यह भी पढ़ें : Freedom of Speech: विंध्य व्यापार मेले में हंगामा, CM मोहन की मौजूदगी में युवक ने किसे कहा Vyapam का सरगना

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close