Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के रतलाम रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब चलती ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच एक महिला यात्री फंस गई. महज कुछ सेकंड की देरी और बड़ा हादसा हो सकता था, लेकिन मौके पर तैनात आरपीएफ जवानों की सूझबूझ और फुर्ती ने महिला की जान बचा ली. पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
यह घटना रतलाम रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-4 की है. बुधवार दोपहर करीब 3 बजकर 15 मिनट पर नई दिल्ली–मुंबई सेंट्रल स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी थी. एस-3 कोच में सफर कर रही महिला यात्री कुछ सामान लेने के लिए कोच से नीचे उतरी थी, तभी ट्रेन अचानक चल पड़ी.
ट्रेन छूटती देख महिला ने दौड़कर चढ़ने की कोशिश की. उसके आगे दौड़ रहे दो यात्री तो चलती ट्रेन में चढ़ गए, लेकिन महिला का पैर फिसल गया। वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच खतरनाक गैप में फंस गई और ट्रेन की रफ्तार बढ़ने के साथ घिसटने लगी. इसी दौरान प्लेटफॉर्म पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान फरिश्ता बनकर सामने आए. हेड कॉन्स्टेबल चंद्रकांत तिवारी, नरेंद्र राठौड़ और सब इंस्पेक्टर श्रद्धा ठाकुर ने बिना एक पल गंवाए दौड़ लगाई.
हेड कॉन्स्टेबल चंद्रकांत तिवारी ने महिला का हाथ हैंडल से छुड़वाया, जबकि नरेंद्र राठौड़ ने पूरी ताकत लगाकर उसे प्लेटफॉर्म की ओर खींच लिया. चंद सेकंड की देरी महिला को ट्रेन के पहियों के नीचे ले जा सकती थी.
महिला को सुरक्षित बाहर निकालने के बाद ट्रेन रुकवाई गई और समझाइश देकर उसे दोबारा उसके कोच में बैठाया गया. आरपीएफ जवानों की सतर्कता और बहादुरी ने एक बड़े हादसे को टलने से बचा लिया. यह घटना एक बार फिर यात्रियों को चेतावनी देती है कि चलती ट्रेन में चढ़ना जानलेवा साबित हो सकता है.