विज्ञापन

शाला विकास के नाम पर हुई अवैध वसूली का सच आएगा सामने, BEO करेंगे जांच, 7 दिन में देनी होगी रिपोर्ट  

Shala Vikas News : मध्य प्रदेश के मैहर में शाला विकास के नाम पर हुई अवैध वसूली मामले की जांच अब रामनगर बीईओ करेंगे. BEO सात दिन के अंदर जांच रिपोर्ट अपने शीर्ष अधिकारियों को देंगे.

शाला विकास के नाम पर हुई अवैध वसूली का सच आएगा सामने, BEO करेंगे जांच, 7 दिन में देनी होगी रिपोर्ट  

MP News In Hindi : एमपी के मैहर जिले के रामनगर ब्लॉक में संचालित सीएम राइज स्कूल में शाला विकास के नाम पर छह सौ रुपये प्रति छात्र के मामले की जांच रामनगर बीईओ संतोष सिंह को सौंपी गई है. जिला शिक्षा अधिकारी टीपी सिंह ने गुरुवार को पत्र लिखकर जांच करने का आदेश दिया. बीईओ को सात दिन के अंदर इस मामले की जांच कर रिपोर्ट देनी होगी. बता दें, NDTV ने इस मामले का खुलासा किया था, और 28 जनवरी को सीएम राइज स्कूल में बच्चों से वसूली खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद अब पत्र लिख कर जांच के आदेश जारी किए गए.

जानें क्या था मामला    

मैहर जिले के सीएम राइज स्कूल रामनगर में प्राचार्य सुग्रीव बिसेन के द्वारा बिना मंजूरी के स्वयं ही रसीद छपवाकर शाला विकास शुल्क वसूली जा रही थी. कक्षा नौंवी से लेकर 12वीं तक के लगभग 950 छात्रों से शाला विकास शुल्क वसूली गई थी. वहीं, इस मामले में जब उनसे सवाल किया गया था, तो उन्होंने शासकीय निर्देश होने का हवाला दिया था, जबकि प्रदेश में कहीं भी शाला विकास शुल्क के संबंध में निर्देश नहीं दिए गए, केवल वहीं, स्कूल वसूली कर सकते थे, जो रजिस्ट्रार कार्यालय से पंजीकृत समिति बना रखे हों और उनकी ऑडिट नियमित हो.

अब लौटा रहे पैसा

Latest and Breaking News on NDTV

हाईस्कूल के छात्रों से शाला विकास राशि लिए जाने की रसीदें सामने आने के बाद एनडीटीवी ने मामले में खबर प्रकाशित की थी, जिसके बाद विभाग में खलबली मच गई. छात्रों से अवैध वसूली करने के बाद अब छात्रों को पैसा लौटाकर अपनी गर्दन बचाने का प्रयास किया जा रहा है. बताया जाता है कि लगभग पांच लाख 67 हजार रुपये की वसूली करने के बाद अब वापसी की जा रही है.

ये भी पढ़ें- प्रयागराज महाकुंभ मेले के सेक्टर 18 में लगी आग, 22 टेंट जलकर खाक, बचाव कार्य जारी

NDTV से जानें क्या बोले DEO 

एनडीटीवी से फोन पर चर्चा करते हुए सतना/मैहर जिले के डीईओ टीपी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 
शाला विकास राशि वसूलने की शिकायत के संबंध में रामनगर बीईओ को जांच करने को कहा गया है. सात दिन के अंदर रिपोर्ट देने के निर्देश हैं. रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- Accident: इंदौर के महू में भीषण हादसा, 6 लोगों की मौत, 17 घायल, मिनी बस में सवार थे कर्नाटक के यात्री

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close