विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2025

प्रयागराज महाकुंभ मेले के सेक्टर 18 में लगी आग, 22 टेंट जलकर राख, जांच जारी

प्रयागराज महाकुंभ मेले से बड़ी खबर है. सेक्टर 18 में आग लगी है. हालांकि, फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर तुरंत काबू पा लिया गया है. चिंता की कोई बात नहीं है.

प्रयागराज महाकुंभ मेले के सेक्टर 18 में लगी आग,  22 टेंट जलकर राख, जांच जारी

Prayagraj Mahakumbh 2025 : प्रयागराज महाकुंभ मेले के सेक्टर 18 से बड़ी खबर है. यहां आग लगने से कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया. हालांकि, फायर ब्रिगेड और पुलिस- प्रशासन की टीम ने आग पर तुरंत काबू पा लिया है.  ये आग महाकुंभ मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर-18 में लगी है. राहत वाली खबर ये है कि इस आग में किसी भी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है. 

महज पांच मिनट में पहुंची घटना स्थल पर 40 गाड़ियां

बड़ी बात ये है कि महाकुंभ मेले के सेक्टर 18 में आग लगने से 22 टेंट जलकर राख हो गए. हालांकि, फायर फाइटर्स और पुलिस-प्रशासन की मदद से केवल पांच मिनट के अंदर ही आग बुझाने के लिए 40 दमकल गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंच गई. वहीं, खाक चौक थाना के प्रभारी निरीक्षक योगेश चतुर्वेदी ने बताया कि ओल्ड जीटी रोड पर तुलसी चौराहे के पास एक शिविर में आग लग गई. हालांकि, आग लगने की वजह क्या है, इस बात का पता नहीं चल है. जांच की जा रही है. बता दें, पहले भी मेला परिसर में आग लगी थी. गैस सिलेंडर से, इसके बाद से सुरक्षा के इंतजाम और भी बढ़ा दिए गए थे.  

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close