विज्ञापन
Story ProgressBack

Maihar: 'जननी एक्सप्रेस' बनी मयखाना, शराब पीते हुए ड्राइवर का वीडियो हुआ वायरल

Janani Express Viral Video: महिलाओं की डिलीवरी को लेकर शुरू की गई जननी एक्सप्रेस आज शराब के मयखाने में बदल गई है. मैहर जिले से एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें जननी एक्सप्रेस का ड्राइवर बैठकर शराब पीते नजर आ रहा है.

Read Time: 2 min
Maihar: 'जननी एक्सप्रेस' बनी मयखाना, शराब पीते हुए ड्राइवर का वीडियो हुआ वायरल
जननी एक्सप्रेस के अंदर का वीडियो हुआ वायरल

Maihar News: स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा शुरू की गई जननी एक्सप्रेस (Janani Express) सेवा इन दिनों चालकों के शराबखोरी का अड्डा बन चुकी है. मैहर (Maihar) जिले की जननी एक्सप्रेस के अंदर बैठकर शराब पीने का वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है, जिसमें एंबुलेंस का चालक शराब पीते नजर आया. चालक का नाम विनोद पटेल बताया गया. फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस घटना से अनजान बने हुए हैं. लेकिन, जिस प्रकार से शराबखोरी चल रही है, उसके हिसाब से प्रसूता महिलाओं (Maternity Women) की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह जरूर लग रहा है.

अस्पताल के सामने खड़ी जननी एक्सप्रेस के अंदर का वीडियो

वायरल वीडियो के मुताबिक जननी एक्सप्रेस क्रमांक सीबी 04-8764 का चालक सोमवार को अमरपाटन अस्पताल के सामने गाड़ी खड़ी करके उसके अंदर शराब पी रहा था. कुछ लोगों ने अपने मोबाइल फोन में इसे रिकॉर्ड कर लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसको लेकर पूरे जिले के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें :- नकुलनाथ की बढ़ी मुश्किलें, कमलेश शाह के ऊपर टिप्पणी करने पर चुनाव आयोग पहुंची BJP

क्या ड्राइवर का नहीं होता सत्यापन?

जिस प्रकार से एंबुलेंस चालक शराब पी रहा है, उसे देख कर यही लगता है कि वह लगातार ऐसी हरकतों को अंजाम देता आ रहा है. यह मामला सामने आने के बाद प्रश्न उठता है कि क्या एंबुलेंस चालकों का चरित्र सत्यापन किए बिना विभाग उन्हें नौकरी पर रख रहा है. इसके अलावा प्रसूता महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- Indore में एक और बैट कांड! BJP विधायक के समर्थक ने पुलिस के सामने की कैफे संचालक की पिटाई, देखें वीडियो

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close