Maihar News: स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा शुरू की गई जननी एक्सप्रेस (Janani Express) सेवा इन दिनों चालकों के शराबखोरी का अड्डा बन चुकी है. मैहर (Maihar) जिले की जननी एक्सप्रेस के अंदर बैठकर शराब पीने का वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है, जिसमें एंबुलेंस का चालक शराब पीते नजर आया. चालक का नाम विनोद पटेल बताया गया. फिलहाल, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस घटना से अनजान बने हुए हैं. लेकिन, जिस प्रकार से शराबखोरी चल रही है, उसके हिसाब से प्रसूता महिलाओं (Maternity Women) की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह जरूर लग रहा है.
मैहर जिले की जननी एक्सप्रेस में एंबुलेंस का चालक शराब पीते हुए दिखाई दे रहा है. फिलहाल स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस घटना से अंजान बने हुए हैं, लेकिन जिस प्रकार से दारु खोरी चल रही है वह प्रसूता महिलाओं की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह जरूर लग रहा है #ndtvmpcg #madhyapradesh #indore pic.twitter.com/tj0nW6nMyL
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) April 1, 2024
अस्पताल के सामने खड़ी जननी एक्सप्रेस के अंदर का वीडियो
वायरल वीडियो के मुताबिक जननी एक्सप्रेस क्रमांक सीबी 04-8764 का चालक सोमवार को अमरपाटन अस्पताल के सामने गाड़ी खड़ी करके उसके अंदर शराब पी रहा था. कुछ लोगों ने अपने मोबाइल फोन में इसे रिकॉर्ड कर लिया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसको लेकर पूरे जिले के स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें :- नकुलनाथ की बढ़ी मुश्किलें, कमलेश शाह के ऊपर टिप्पणी करने पर चुनाव आयोग पहुंची BJP
क्या ड्राइवर का नहीं होता सत्यापन?
जिस प्रकार से एंबुलेंस चालक शराब पी रहा है, उसे देख कर यही लगता है कि वह लगातार ऐसी हरकतों को अंजाम देता आ रहा है. यह मामला सामने आने के बाद प्रश्न उठता है कि क्या एंबुलेंस चालकों का चरित्र सत्यापन किए बिना विभाग उन्हें नौकरी पर रख रहा है. इसके अलावा प्रसूता महिलाओं की सुरक्षा पर भी सवाल उठ रहे हैं.
ये भी पढ़ें :- Indore में एक और बैट कांड! BJP विधायक के समर्थक ने पुलिस के सामने की कैफे संचालक की पिटाई, देखें वीडियो