विज्ञापन

जूना अखाड़े के महंत कर्णपुरी महाराज ने खोल दी IIT बाबा की पोल, कहा- वो मवाली, आवारा था...

Mahakumbh Viral Video : प्रयागराज महाकुंभ का पावन और ऐतिहासिक पर्व जारी है. वहीं, महाकुंभ में कई बाबों की लोगों के बीच चर्चा हो रही है. इसी क्रम में NDTV के माध्यम से जूना अखाड़े के सचिव महंत डॉ. कर्णपुरी महाराज ने IIT बाबा (अभय सिंह) को लेकर बड़ा खुलासा किया है. जानें क्या क्या कहा है..

जूना अखाड़े के महंत कर्णपुरी महाराज ने खोल दी IIT बाबा की पोल, कहा- वो मवाली, आवारा था...

Prayagraj Mahakumbh 2025 : प्रयागराज महाकुंभ में NDTV से जूना अखाड़े के सचिव महंत डॉ. कर्णपुरी महाराज ने रविवार को बात की है, इस बीच डॉ. कर्णपुरी महाराज ने IIT बाबा (अभय सिंह) को लेकर बड़ा खुलासा किया है. महंत ने कहा कि  वो अखाड़े का आदमी नहीं था. मवाली , आवारा था. साधू नहीं था. जगह-जगह रुकता खाता था. कुछ भी बोल देता था. अखाड़े को जगह-जगह बदनाम करता था. हम लोगों ने उसे मार के भगा दिया है. बता दें, X समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डॉ. कर्णपुरी महाराज के खुलासे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. 

क्या सोमेश्वर पुरी का चेला है

IIT वाले बाबा को जूना अखाड़े ने क्यों निकाला?

'वो मवाली,अवारा था' जूना अखाड़े के सचिव महंत डॉ. कर्णपुरी महाराज
#MahaKumbh2025 #IITBaba | @PallavMishra11 pic.twitter.com/lSycVfQE5e

— NDTV India (@ndtvindia) January 19, 2025

NDTV के इस सवाल का जवाब देते हुए महंत ने कहा कि सोमेश्वर पुरी का चेला नहीं था. उनके स्वर्गलोक गमन के कई वर्ष हो गए हैं. उनका चेला कब और कहां से बन गया ? अखाड़े को कोई पता नहीं था. वह हर प्रकार से मवाली और मक्कार था. जब सबको पता लगा, तो सब सतर्क हो गए और उसे आने नहीं दिए. हमारे यहां घूमते हुए आया था. किसी के माध्यम से नहीं आया था. उसकी वजह से हम लोग भी परेशान होने लगे थे.

जानें क्या नाम पड़ा  IITian बाबा 

प्रयागराज महाकुंभ में वायरल बाबा अभय सिंह का नाम कैसे  IITian बाबा के नाम से चर्चित हो गया. दरअसल उन्होंने IIT बॉम्बे से IIT की शिक्षा पूरी की है. आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस से इंजीनियरिंग की. इसी लिए वो  IITian बाबा के नाम से चर्चित हो गए. उसके बाद उनको एक अच्छे पैकेज पर विदेशी कंपनी (कनाडा)  जॉब भी मिल गई थी. लेकिन वो सबसे सन्यास लेने की बात महाकुंभ में रखी है. उनके एक सोशल मीडिया अकाउंट के अनुसार, उनका राज्य हरियाणा है. 

ये भी पढ़ें-MPPSC Latest News: सीएम मोहन PSC में चयनित 686 अफसरों को देंगे नियुक्ति पत्र, शेयर करेंगे सफलता के राज

ये भी पढ़ें- MPPSC Result 2022 : ऑटो चालक की लाडली बनेगी डिप्टी कलेक्टर, दो सगी बहनों समेत रीवा की तीन बेटियों ने किया कमाल

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close