विज्ञापन

Vikramotsav 2025: लाल किला मैदान में महानाट्य का मंचन, दिखेगा सम्राट विक्रमादित्य का जीवन, ये रहेंगे मौजूद

Mahanatya Samrat Vikramaditya Ka Manchan: "सम्राट विक्रमादित्य" केवल इतिहास के पात्र नहीं हैं, वे भारतीय मानस के आदर्श पुरुष हैं. डॉ. मोहन यादव ने उन्हें सुशासन-प्रेरणा में बदल दिया है. उनका यह अभियान केवल उज्जैन या मध्यप्रदेश तक सीमित नहीं, बल्कि पूरे भारत में सांस्कृतिक चेतना की लौ जलाने वाला है. जब लाल किले की प्राचीर पर विक्रमादित्य की गाथा गूंजेगी, तब यह केवल एक नाट्य मंचन नहीं होगा. यह भारतीय अस्मिता का उत्सव होगा.

Vikramotsav 2025: लाल किला मैदान में महानाट्य का मंचन, दिखेगा सम्राट विक्रमादित्य का जीवन, ये रहेंगे मौजूद
Mahanatya Samrat Vikramaditya Ka Manchan: सम्राट विक्रमादित्य पर केंद्रित महानाट्य का मंचन

Mahanatya Samrat Vikramaditya Ka Manchan: महान सम्राट विक्रमादित्य (Samrat Vikramaditya), विक्रम संवत् और देश के गौरवशाली इतिहास में उनके योगदान से देश को परिचित कराने के लिए सम्राट विक्रमादित्य पर केंद्रित महानाट्य (Mahanatya) का मंचन 12 से 14 अप्रैल तक नई दिल्ली के लाल किले में माधवदास पार्क में होगा. उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शाम को 7 बजे "विक्रमोत्सव" में सांस्कृतिक उत्सव का शुभारंभ करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav), नई दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (Rekha Gupta) और केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत समेत कई बड़े नेता उपस्थिति रहेंगे.

क्या होगा? Mahanatya Samrat Vikramaditya

महानाट्य सम्राट विक्रमादित्य के साथ साथ लाल क़िले पर विक्रमादित्य और अयोध्या, विक्रमादित्य क़ालीन पुरातात्विक मुद्रा मुद्रांक, वृहत्तरभारत के सांस्कृतिक वैभव, मध्यप्रदेश में पर्यटन की संभावनाओं, प्रदेश में निवेश तथा रोज़गार सृजन के अवसरों में लोकव्यापीकरण के प्रयासों पर केंद्रित प्रदर्शनियाँ भी लगाई जा रही हैं. साथ ही दिल्ली के निवासी फूड कोर्ट में मध्यप्रदेश के स्थानीय व्यंजनों का स्वाद भी चख सकेंगे. इस तीन दिवसीय उत्सव में भारतीय इतिहास और संस्कृति के महान नायक के योगदान को जीवंत किया जाएगा. 

जन्म से लेकर सम्राट बनने तक की गाथाएं दिखेगी

मुख्यमंत्री डॉ. यादव के मार्गदर्शन में संस्था विशाला सांस्कृतिक एवं लोकहित समिति ने महानाट्य की परिकल्पना को साकार किया है. महानाट्य में विक्रमादित्य के जन्म से लेकर सम्राट बनने तक की सभी गाथाएँ अंकित की गई है. सम्राट विक्रमादित्य के विराट स्वरूप को प्रस्तुत करने के लिये कलाकारों का विशाल दल लगभग 125 कलाकारों और 50 अन्य सहयोगियों के माध्यम से इसे प्रस्तुत किया जायेगा. नाटक के दृश्यों का सजीव बनाने के लिए अश्व, रथ, पालकी एवं ऊँट आदि का इस्तेमाल किया गया है. मंचीय प्रस्तुतिकरण को प्रभावी बनाने के लिये तीन मंच एवं एलईडी ग्राफिक्स के स्पेशल इफेक्ट का प्रयोग किया गया है.

Ladli Behna Yojana 23th Installment: इस बार लाडली बहनों की किस्त में देरी, जानिए कब तक आ सकते हैं पैसे

मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, धरोहरों, कला–कौशल और पर्यटन को वैश्विक पटल पर प्रमुखता से प्रदर्शित करने का यह प्रमुख मंच हैं. इसी तारतम्य में महान नायक सम्राट विक्रमादित्य के स्वर्णिम काल से जन मानस को अवगत कराने के लिए “विक्रमोत्सव- 2025 का आयोजन किया जा रहा है. यह न केवल सम्राट विक्रमादित्य की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता को जन मानस तक पहुंचाएगा, बल्कि मध्यप्रदेश की समृद्ध परंपराओं और पर्यटन संभावनाओं को भी राष्ट्रीय मंच प्रदान करेगा.

LSG vs GT: लखनऊ vs गुजरात की जंग, पूरन-सिराज समेत इन पर हैं नजरें, Live मैच से प्लेइंग XI तक जानिए सब

एमपी टूरिज्म ने किए खास इंतजाम

विक्रमोत्सव-2025 में मध्यप्रदेश पर्यटन द्वारा प्रदेश के पारंपरिक व्यंजनों के फूड स्टॉल्स लगाए जाएंगे, जिसका दिल्लीवासी आनंद ले सकेंगे. मध्यप्रदेश में पर्यटन विभाग की प्रमुख पहल, नवाचारों और पर्यटन सर्किट की जानकारी दी जाएगी. तकनीक की सहायता से नागरिकों को ऐतिहासिक कथाओं को जानने का अवसर भी प्राप्त होगा. यहां AR/VR अनुभव के लिए पैवेलियन होगा, साथ ही बाबा महाकाल का होलोग्राफिक भी प्रदर्शित किया जाएगा. मध्यप्रदेश की हस्तकला व कौशल को मंच प्रदान किया जाएगा, जिसमें हस्त शिल्पकार गोंड कला, बाग प्रिंट, टेराकोटा शिल्प, खजूर पत्ती शिल्प, पारंपरिक शिल्प और पेपर मैशी कला व चित्रकला के साथ अन्य उत्पादों को प्रदर्शित करेंगे.

यह भी पढ़ें : Vikramotsav 2025: विक्रमोत्सव का आगाज! 125 दिनों तक होंगे कार्यक्रम, हंसराज रघुवंशी-आनंदम शिवमणि की प्रस्तुति

यह भी पढ़ें : SRH vs PBKS: हैदराबाद vs पंजाब, कौन बनेगा किंग? हेड-अर्शदीप के साथ इनका जमेगा रंग, क्या कहते हैं आंकड़े

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close