विज्ञापन

SRH vs PBKS: हैदराबाद vs पंजाब, कौन बनेगा किंग? हेड-अर्शदीप के साथ इनका जमेगा रंग, क्या कहते हैं आंकड़े

Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings: पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना 12 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा. दोनों ही टीमों में पावर-हिटर की भरमार है, इसलिए क्रिकेट फैंस को रोमांचक और हाई-स्कोरिंग मुकाबले की उम्मीद है. आइए जानते हैं क्या कुछ कहते हैं आंकड़े?

SRH vs PBKS: हैदराबाद vs पंजाब, कौन बनेगा किंग? हेड-अर्शदीप के साथ इनका जमेगा रंग, क्या कहते हैं आंकड़े
SRH vs PBKS, IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) का मुकाबला

IPL 2025, Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings: शनिवार 12 अप्रैल को IPL 2025 में डबल हेडर डे है. पहला मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और गुजरात टाइटन्स (GT) के बीच होगा. वहीं दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम आमने-सामने होंगी. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 27वें मैच में पंजाब किंग्स (PBKS) से भिड़ेगी. SRH ने अपने पिछले चार मैच हारे हैं और वर्तमान में IPL 2025 अंक तालिका में सबसे नीचे है, जबकि पंजाब ने अपने चार में से तीन गेम जीते हैं और वह चौथे नंबर पर है. आइए जानते हैं इस मैच से जुड़ी अहम जानकारी और आंकड़े.

कहां खेला जाएगा SRH और PBKS का मैच? (SRH vs PBKS Match Time)

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 27वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंगस (PBKS) के बीच 12 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. टॉस 7 बजे के आसपास होगा.आईपीएल 2025 के सभी मैच टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखे जा सकते हैं. वहीं डिजिटल स्ट्रीमिंग की बात करें तो जियो हॉटस्टार पर इन मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग देखी जा सकती है.

हैदराबाद की कैसी होगी पिच, कौन मारेगा बाजी? (SRH vs PBKS Rajiv Gandhi Stadium Pitch Report)

हैदराबाद इस सीजन में बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग साबित हुआ है. पिछले 10 मैचों में यहां पहली पारी का औसत स्कोर 213 रन रहा है. पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को ज़्यादा सफलता मिली है, उन्होंने 60% मैच जीते हैं. इसलिए, टॉस जीतकर बड़ा स्कोर बनाना सबसे अच्छा तरीका हो सकता है. हैदराबाद ने इस सीज़न अब तक तीन मैचों की मेज़बानी की है और उनका टोटल 286, 190 के बाद 152 तक जा पहुंचा है.

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम? (SRH vs PBKS Weather Report)

मैच से एक दिन पहले शुक्रवार को हैदराबाद में बारिश के साथ-साथ तेज़ हवाएं भी चलीं है. लेकिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी ख़बर यह है कि शनिवार 12 अप्रैल की शाम बारिश का पूर्वानुमान नहीं है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबकि तापमान 30 डिग्री से कम रह सकता है, वहीं दोपहर में तापमान अधिकतम 36 डिग्री या उसके आसपास रहेगा.

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) हेड टू हेड के आंकड़े (SRH vs PBKS Head To Head)

पंजाब किंग्स ने आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का 23 बार सामना किया है. SRH ने 16 जीत के साथ बढ़त बनाई है, जबकि PBKS ने 7 मैच जीते हैं. पिछली 5 मुकाबलों में SRH 4 बार शीर्ष पर रही है, जबकि पंजाब ने 1 जीत हासिल की है. दिलचस्प बात यह है कि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को इस मुकाबले में अधिक सफलता मिली है, उन्होंने 12 में से 9 मैच जीते हैं. इसलिए फिर से, टॉस जीतना महत्वपूर्ण हो सकता है.

पंजाब किंग्स हैदराबाद में होने वाले रोमांचक मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है. बल्लेबाजों के फॉर्म में होने और पिच पर रन बनाने के कारण यह रात छक्कों और चौकों से भरी हो सकती है.

LSG vs GT: लखनऊ vs गुजरात की जंग, पूरन-सिराज समेत इन पर हैं नजरें, Live मैच से प्लेइंग XI तक जानिए सब

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (PBKS) मैच में किस पर रहेंगी नजरें? (SRH vs PBKS Key Players)

श्रेयस अय्यर (PBKS) - पंजाब के कप्तान सिर्फ़ 4 मैचों में 168 रन बनाकर शीर्ष फॉर्म में हैं. 200 के स्ट्राइक रेट और दो अर्द्धशतकों के साथ, वे आगे से नेतृत्व कर रहे हैं. प्रियांश आर्य (PBKS) - युवा स्टार ने सिर्फ़ 39 गेंदों में आईपीएल इतिहास में किसी अनकैप्ड खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे तेज़ शतक जड़ा. वे इस बल्लेबाज़ी के अनुकूल पिच पर पंजाब के लिए एक्स-फ़ैक्टर साबित हो सकते हैं. हेनरिक क्लासेन (SRH) - मध्यक्रम के ख़तरनाक बल्लेबाज़ ने 5 मैचों में 168.89 के स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए हैं. पंजाब के गेंदबाज़ों को उनके ख़िलाफ़ तेज़ होना होगा. मोहम्मद शमी (SRH) - 5 मैचों में 5 विकेट लेकर, शमी गेंद से स्थिर रहे हैं. लेकिन पंजाब के पावर-हिटर्स के सामने उनकी परीक्षा होगी.

PBKS की बल्लेबाज़ों ने अब तक काफ़ी आक्रामक रवैया अपनाया है जिसकी एक बानगी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ख़िलाफ़ देखने को मिली जब एक छोर से लगातार गिर रहे विकेट के बावजूद उन्होंने आक्रमण जारी रखा. लेकिन सलामी बल्लेबाज़ प्रभसिमरन सिंह और गेंदबाज़ी में युज़वेंद्र चहल अब तक ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं, ऐसे में PBKS उनसे भी जल्द लय में लौटने की उम्मीद करेगा.

PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी IPL की धमाकेदार शुरुआत की लेकिन पिछले दो मैचों में उनका बल्ला शांत रहा है. श्रेयस को अगर लय में लौटना है तो उन्हें सबसे पहले मोहम्मद शमी की चुनौती से निपटना होगा जिनके ख़िलाफ़ उनके बल्ले से 57 के स्ट्राइक रेट से ही रन निकल हैं और शमी उन्हें IPL की चार पारियों में एक बार अपना शिकार भी बना चुके हैं. वहीं हाइनरिक क्लासन SRH के मध्य क्रम की सबसे मज़बूत कड़ी हैं और इस सीज़न शीर्ष क्रम के जल्द पवेलियन लौटने की स्थिति में उन्होंने SRH की बल्लेबाज़ी को संभाला भी है.

SRH लगातार चार हार के बाद अपने इस सिलसिले को तोड़ना चाहेगी और उसके पास अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलने का एडवांटेज भी होगा. SRH के संभावित XII में बदलाव की उम्मीद कम है लेकिन हर्षल पटेल अब तक इस टूर्नामेंट में ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं. ऐसे में जयदेव उनादकट को SRH गेंदबाज़ी लाइन अप में जोड़ने का फ़ैसला कर सकती है. ट्रैविस हेड के आंकड़े लॉकी फ़र्ग्युसन, युजवेंद्र चहल और मार्कस स्टॉयनिस के सामने प्रभावशाली रहे हैं लेकिन बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह हेड को पांच T20 पारियों में दो बार अपना शिकार बना चुके हैं.

SRH vs GT: हैदराबाद vs गुजरात का रोमांच! किसका पलड़ा है भारी, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक ऐसे हैं आंकड़े

SRH और PBKS संभावित प्लेइंग XI (SRH vs PBKS Playing XI)

सनराइज़र्स हैदराबाद संभावित XII : SRH Playing XI

ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, इशान किशन, कामिंडू मेंडिस, नीतीश कुमार रेड्डी, हाइनरिक क्लासन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल/जयदेव उनादकट, सिमरजीत सिंह, मोहम्मद शमी, सिमरजीत सिंह, ज़ीशान अंसारी

PBKS vs RR: पंजाब vs राजस्थान की जंग, किसका पलड़ा भारी! पिच रिपोर्ट से Live मैच तक क्या कहते हैं आंकड़े

पंजाब किंग्स संभावित XII : PBKS Playing XI

प्रियांश आर्य, प्रभसमिरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढ़ेरा, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, शशांक सिंह, सूर्यांश शेडगे, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह, लॉकी फ़र्ग्युसन, युजवेंद्र चहल

यह भी पढ़ें : IPL 2025: विराट 1001*, चौके-छक्के के किंग बने कोहली! रन मशीन ने बना दिया बड़ा कीर्तिमान

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close