
Mahakal Lok Ujjain: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीपावली के अवसर पर सोमवार महाकाल लोक परिसर रुद्र सागर उज्जैन में वाटर स्क्रीन प्रोटेक्शन और फाउंटेन शो का लोकार्पण किया. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम ने 18 करोड़ 7 लाख रुपए से स्थापित लेजर एंड साउंड शो में भगवान श्री महाकालेश्वर, मोक्षदायनी शिप्रा नदी और अवंतिका नगरी की कीर्ति गाथा को प्रदर्शित किया. लगभग 25 मिनट अवधि का लाइट एंड साउंड शो देखते ही बनता है. सीएम मोहन यादव ने कहा कि "हम सभी का सौभाग्य है कि बाबा महाकाल के पावन प्रांगण में रुद्रप्रयाग के किनारे तीन अलग-अलग महत्वपूर्ण सौगातें हमें मिल रही हैं."
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा महाकाल लोक परिसर में वाटर स्क्रीन प्रोटेक्शन तथा फाउंटेन शो का लोकार्पण एवं श्री महाकालेश्वर बैंड तथा श्री अन्न लड्डू प्रसादम का शुभारंभ
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) October 20, 2025
देखिए झलकियां @DrMohanYadav51 #CMMadhyaPradesh #ujjain pic.twitter.com/OewIRHZz7m
श्री महाकालेश्वर बैंड के नए स्वरूप का भी शुभारंभ
सीएम मोहन यादव ने कहा कि "आज अत्यंत हर्ष और गर्व के साथ महाकाल लोक परिसर, रुद्रसागर में वाटर स्क्रीन प्रोजेक्शन एवं फाउंटेन शो का लोकार्पण किया. यह अद्भुत प्रस्तुति भगवान श्री महाकालेश्वर, मोक्षदायिनी शिप्रा नदी तथा अवंतिका नगरी की दिव्य कीर्ति गाथा को अद्भुत प्रकाश और जलरूप में साकार करती है. इसके साथ ही “अन्न लड्डू प्रसादम” का शुभारंभ भी किया गया, जो श्री अन्न (मिलेट) से निर्मित होगा, यह प्रसाद स्वाद के साथ-साथ पोषण और स्वास्थ्य का भी प्रतीक बनेगा. इसी अवसर पर श्री महाकालेश्वर बैंड के नए स्वरूप का भी शुभारंभ किया गया. महाकाल की नगरी निरंतर नव-ऊर्जा, भक्ति और सांस्कृतिक गौरव से आलोकित हो, यही प्रार्थना है. आप सभी को दीपावली की पुनः शुभकामनाएं."
जय श्री महाकाल 🙏
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) October 20, 2025
आज अत्यंत हर्ष और गर्व के साथ महाकाल लोक परिसर, रुद्रसागर में वाटर स्क्रीन प्रोजेक्शन एवं फाउंटेन शो का लोकार्पण किया।
यह अद्भुत प्रस्तुति भगवान श्री महाकालेश्वर, मोक्षदायिनी शिप्रा नदी तथा अवंतिका नगरी की दिव्य कीर्ति गाथा को अद्भुत प्रकाश और जलरूप में साकार… pic.twitter.com/2YK6tUeyEq
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्री महाकाल लोक परिसर में भव्य लाइट एंड साउंड शो का शुभारंभ किया, जिसने उज्जैन की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर और आध्यात्मिक आभा को प्रकाश और संगीत के अद्भुत संगम से जीवंत कर दिया।@DrMohanYadav51 #CMMadhyaPradesh pic.twitter.com/IyZqGwSVhV
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) October 20, 2025
अब बेंगलुरु की तर्ज पर श्रीमहाकाल कॉरिडोर में भी लाइट एंड साउंड शो होगा, जिससे श्रद्धालु महाकाल की महिमा और उज्जैन के इतिहास का दिव्य अनुभव कर सकेंगे.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बाबा महाकाल के आशीर्वाद से राष्ट्र का तेजी से विकास हो रहा है. पूरे देश में उज्जैन अर्थात अवंतिका नगरी का विशेष स्थान है. उज्जैन का अपना गौरवमयी इतिहास है. रुद्र सागर महाकाल लोक परिसर में लाइट एंड साउंड शो से उज्जैन आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु उज्जैन की गौरव गाथा से परिचित होंगे. यह शो उनकी जिज्ञासाओं को भी शांत करेगा. डॉ. यादव ने महाकाल बैंड की प्रस्तुति की सराहना की. आगामी महाकाल सवारी तथा अन्य पर्वों पर नियोजित ढंग से बैंड प्रस्तुति होगी.
यह भी पढ़ें : Prisoner Escaped: अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल से कैदी फरार, इन आरोपों में हुए थे गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : Anukampa Niyukti: शहीद ASP आकाश राव गिरपुंजे की पत्नी को मिली अनुकम्पा नियुक्ति, DSP बनीं स्नेहा
यह भी पढ़ें : Police Commemoration Day 2025: पुलिस के शहीद वीर जवानों को नमन; CM साय व राज्यपाल डेका ने नक्सलवाद पर ये कहा
यह भी पढ़ें : PM Kisan 21st Installment: अन्नदाताओं को दिवाली पर नहीं मिली खुशखबरी; किन किसानों 2-2 हजार रुपये मिलेंगे