विज्ञापन

MP में बवाल :  40 JCB और 500 पुलिस बल पर भारी पड़े कब्जाधारी, किया पथराव, कई जवान घायल

Stone pelting : मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में जंगलों में कार्रवाई करने पहुंचे जिला प्रशासन के और फारेस्ट के संयुक्त दल पर वन अतिक्रमणकारियों ने पथराव किया है. इस पथराव में करीब आधा दर्जन वन अमले के कर्मचारियों के घायल होने की खबर है. बड़ा सवाल ये है कि 40 JCB और 500 पुलिस बल पर कब्जाधारी कैसे भारी पड़ गए.

MP में बवाल :  40 JCB और 500 पुलिस बल पर भारी पड़े कब्जाधारी, किया पथराव, कई जवान घायल
MP में बवाल :  40 JCB और 500 पुलिस बल पर भारी पड़े कब्जाधारी, किया पथराव, कई जवान घायल

Encroachment on Forest : मध्य प्रदेश, खंडवा के जंगलों में कब्जा करने वालों पर कार्रवाई करने पहुंचे जिला प्रशासन और फारेस्ट के संयुक्त दल पर अतिक्रमणकारियों ने पथराव किया. हमले में करीब आधा दर्जन वन अमले के कर्मचारियों के घायल होने की खबर है. इसके बाद सभी घायलों को गुड़ी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. हालांकि, चोट गहरी होने से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. बता दें, वन माफियाओं ने जंगल काटकर तकरीबन 3 हजार हेक्टेयर वन भूमि पर अतिक्रमण कर लिया. अवैध अतिक्रमण को हटाने भारी लाव-लश्कर लेकर पहुंचे राजस्व, पुलिस और वन अमले के टीम जब जंगल पहुंची, तो वन माफियाओं ने पहले दिन चुप्पी साध ली. लेकिन दूसरे दिन अतिक्रमणकारियों ने प्रशासन की संयुक्त टीम पर हमला कर दिया. 

गोफन और पत्थरों से हमला किया

Latest and Breaking News on NDTV

जिले के गुड़ी रेंज के जंगलों में बीते कई दिनों से वन माफियाओं के अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई करने के लिए जिला प्रशासन ने एक संयुक्त कार्रवाई दल भी बनाया था, जिसमें करीब 500 की संख्या में वनकर्मी और पुलिस बल मौजूद था, तो वहीं इस दल के साथ ही 40 से अधिक जेसीबी की मदद से जंगलों में पसरे अतिक्रमण को हटाया जाना था.लेकिन कार्रवाई के दूसरे दिन शुक्रवार शाम आमा खुजरी के जंगलों में अतिक्रमणकारियों ने वन अमले पर गोफन और पत्थरों से हमला कर संयुक्त दल में शामिल वन रक्षकों को घायल कर दिया.

खंडवा और बुरहानपुर की टीमें पहुंची थीं 

बता दें कि, जिले के गुड़ी क्षेत्र के इस वन परिक्षेत्र के करीब 10 हजार एकड़ में अतिक्रमणकारियों ने जंगलों को काटकर खेती करना शुरू कर दिया था, और बीते कुछ सालों से यहां कार्रवाई करने पहुंच रहे वन अमले पर भी ये अतिक्रमणकारी हमलावर होते रहे थे, जिसके बाद गुरुवार से इनके खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए इस पूरे अतिक्रमण का सफाया करते हुए यहां बोई गई फसलों को जेसीबी से नष्ट करने की कोशिश भी की गई. इस कार्रवाई में खंडवा जिले की 11 रेंज सहित बुरहानपुर जिले की 8 रेंज के रेंजर और वनकर्मी शामिल हुए थे. 

सरकारी मशीनरी में तोड़फोड़

बता दें, गुड़ी रेंज के नहारमाल और हीरापुर गांव में गुरुवार से वन विभाग ने यह पूरी कार्रवाई की शुरुआत की. इसके पहले भी यहां कार्रवाई के लिए वन अमले ने दबिश दी थी. लेकिन उस दौरान अतिक्रमणकारी वन अमले पर ही हमलावर हो गए थे. वहीं, इसी महीने की गई ऐसी ही एक कार्रवाई के दौरान दो वनकर्मी घायल भी हुए थे, जिसके बाद  बड़े स्तर पर टीम बनाकर यह पूरी कार्रवाई की गई थी, जिस पर भी अतिक्रमण कारी हमलावर हो गए, और इस पथराव में गाड़ियों सहित जेसीबी और सरकारी मशीनरी को भो बड़ा नुकसान पहुंचाया गया.

जानें क्या बोले पर अपर कलेक्टर

Latest and Breaking News on NDTV

खंडवा के अपर कलेक्टर काशीराम बडोले ने बताया कि गुड़ी रेंज में गुरुवार से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है, जो आज भी जारी थी. इसी दौरान बोरखेड़ा ग्राम में डेढ़ सौ लोगों के द्वारा हमारे संयुक्त दल पर हमला किया गया, जिसमें 8 से 10 लोग घायल हुए. एक व्यक्ति के सिर में लगने से ज्यादा चोट आई.  सूचना मिली है कि एक लाखा नाम के व्यक्ति और उसके साथ अन्य व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया जा रहा.

ये भी पढ़ें- सनी लियोनी के नाम से खाता खोलने वाला साइबर कैफे संचालक गिरफ्तार, महतारी वंदन योजना में हुआ था फर्जीवाड़ा

अदाणी पोर्ट्स ने कोचीन शिपयार्ड के आठ अत्याधुनिक टग को लेकर किया बड़ा ऐलान, दक्षता और सुरक्षा में होगा सुधार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close