विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2024

सनी लियोनी के नाम से खाता खोलने वाला साइबर कैफे संचालक गिरफ्तार, महतारी वंदन योजना में हुआ था फर्जीवाड़ा

Mahtari Vandan Yojana Fraud: फिल्म एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) के नाम से महतारी वंदन योजना के लिए पोर्टल में एंट्री करने वाले साइबर कैफे संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

सनी लियोनी के नाम से खाता खोलने वाला साइबर कैफे संचालक गिरफ्तार, महतारी वंदन योजना में हुआ था फर्जीवाड़ा

Mahtari Vandan Yojana Fraud: फिल्म एक्ट्रेस सनी लियोनी (Sunny Leone) के नाम से महतारी वंदन योजना के लिए पोर्टल में एंट्री करने वाले साइबर कैफे संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बस्तर थाना प्रभारी हर्ष धुंरधर ने बताया कि बस्तर नगर पंचायत में सायबर कैफे चलाने वाले नरेंद्र सेठिया को गिरफ्तार किया गया है.

थाना प्रभारी ने बताया कि जब मामले में बारीकी से जांच की गई तो पता चला कि योजना के तहत फार्म भरने को लेकर योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए बस्तर स्थित साइबर कैफे के कम्प्यूटर का उपयोग किया गया है. इसके बाद जब पुलिस साइबर कैफे पर पहुंची तो यहां पुलिस को संचालक नरेंद्र मिला, उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो नरेंद्र ने पुलिस को बताया कि उसने ही सनी लियोनी के नाम के दस्तावेज बनाये थे और उसने ही सारे डाक्यूमेंट योजना के लिए पोर्टल में अपलोड किये थे.

वीरेंद्र भी गिरफ्तार

कैफे संचालक ने पुलिस को बताया कि दस्तावेज बनाने से लेकर पोर्टल में रजिस्ट्रेशन तक का काम उसने ही किया था. इस काम में पहले गिरफ्तार किए गये वीरेंद्र कुमार जोशी का इन्वाल्वमेंट नहीं था, लेकिन वीरेंद्र के बैंक खाते का उपयोग किया गया और पैसे वीरेंद्र के बैंक खाते में आ रहे थे. ऐसे में वीरेंद्र को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. दोनों युवकों को पुलिस ने रिमांड पर जेल भेज दिया है. 

सियासी बवाल जारी 

गौरतलब है कि फिल्म एक्ट्रेस सनी लियोनी के नाम से महतारी वंदन योजना के तहत पैसे लेने के मामले के सामने आने के बाद पूरे प्रदेश में बवाल मचा हुआ है. इस मामले में एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बर्खास्त कर दिया गया है. वहीं परियोजना अधिकारी और महिला सुपरवाइजर को निलबिंत कर दिया गया है. इसके अलावा सभी संदिग्ध लाभार्थियों के खाते की जांच करवाई जा रही है.

इसे भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ में प्रशासक चलाएंगे 'शहर की सरकार', नगरीय निकाय चुनाव में हो सकती है देरी

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close