
MP Weather Update: मध्य प्रदेश में नवंबर का पहला सप्ताह बीत चुका है, फिर भी मौसम में खास बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. राज्य के आसपास बने साइक्लोन के चलते प्रदेश में चक्रवात का रुख साउथ और साउथ वेस्ट की ओर बना हुआ है. इसके चलते प्रदेश में दिन का तापमान 34 डिग्री को पार कर जाता है. वहीं, रात का तापमान भी 13 डिग्री तक पहुंच गया है. हालांकि, सुबह ठंड महसूस हो रही है और शाम के समय हल्की ठंडक का एहसास हो रहा है.

दरअसल, प्रदेश में ठंड नहीं पड़ने से कई जिलों का तापमान बढ़ता जा रहा है. इसकी वजह से लोगों को दिन में गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, रात को मौसम सामान्य रहने से हल्की ठंड का एहसास हो रहा है. इसके चलते लोगों की सेहत पर भी बुरा असर पड़ रहा है. साथ ही बीमार होने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. दमोह जिले में बुधवार के दिन सबसे अधिक तापमान रहा. इसके बाद रतलाम का तापमान रहा.
बिगड़ रही है लोगों की तबीयत
प्रदेश में सुबह और शाम को पड़ रही ठंड और दिन में हो रही गर्मी के चलते लोगों की सेहत पर सीधा असर पड़ रहा है. सर्दी, खांसी जैसी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. प्रदेश के कई हॉस्पिटल में इन बीमारी का इलाज कराने वाले मरीजों की लाइन लग रही है. लोगों को सलाह दी जा रही है कि सुबह शाम की ठंड को ध्यान में रखते हुए जरूरी सावधानी बरतें और हल्के गर्म कपड़ों को पहन कर बाहर निकले.
पिछले 24 घंटों के दौरान ऐसा रहा तापमान
बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश में अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 35 डिग्री सेल्सियस दमोह में दर्ज किया गया. जबकि न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) 12 डिग्री सेल्सियस पचमढ़ी में दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें- CG Election: BJP आदिवासियों को 'वनवासी' कहती है क्योंकि... राहुल गांधी ने PM मोदी पर साधा निशाना
एमपी में मंगलवार को ऐसा रहा मौसम
- खंडवा (Khandwa Weather)- अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहा.
- रतलाम (Ratlam Weather)- अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 17.2 डिग्री रहा.
- जबलपुर (Jabalpur Weather)- अधिकतम तापमान 31.7 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.8 डिग्री रहा.
- ग्वालियर (Gwalior Weather)- अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री रहा.
- उज्जैन (Ujjain Weather)- अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री रहा.
- गुना (Guna Weather) - अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.7 डिग्री रहा.
- नर्मदापुरम (Narmadapuram Weather)- अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहा.
- खरगोन (Khargone Weather)- अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री रहा.
- खजुराहो (Khajuraho Weather)- अधिकतम तापमान 32.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री रहा.
- रीवा (Rewa Weather)- अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13.8 रहा.
ये भी पढ़ें- जो चुनाव में घर बैठे उनके लिए हमेशा बंद रहेंगे मेरे दरवाजे... असंतुष्ट दावेदारों को दिग्विजय सिंह की खरी-खरी