विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2023

MP News: छतरपुर में वेस्ट जोन महिला कबड्डी स्पर्धा का जमेगा रंग, 5 राज्यों की 68 टीमें लेंगी भाग

MP Latest News:.छतरपुर में कल 21 दिसंबर से महिला कबड्डी स्पर्धा शुरू होगी. यह 25 दिसंबर तक चलेगी. 5 राज्यों की टीमें इसमें हिस्सा लेंगी.

MP News: छतरपुर में वेस्ट जोन महिला कबड्डी स्पर्धा का जमेगा रंग, 5 राज्यों की 68 टीमें लेंगी भाग

Kabaddi Competition Chhatarpur: मध्य प्रदेश के छतरपुर में वेस्ट जोन महिला कबड्डी स्पर्धा का रंग जमने वाला है. यहां 5 दिनों तक यह प्रतियोगिता चलेगी, जिसमें 5 राज्यों की 68 टीमें हिस्सा लेंगी. इसके लिए तैयारियां चल रही हैं. 

जमकर चल रही है तैयारी 

महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, छतरपुर के तत्वावधान में 21 से 25 दिसंबर तक पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयीन (वेस्ट जोन)महिला कबड्डी प्रतियोगिता होगी. इसके सफल आयोजन के लिए चाक चौबंद तैयारियां अपने अंतिम चरण पर हैं. कुलपति प्रो. शुभा तिवारी, कुलसचिव यशवंत सिंह पटेल के मार्गदर्शन में खेल संचालक डॉ. बीपीएस गौर इस वृहद खेल प्रतियोगिता की तैयारियों की लगातार निगरानी कर रहे हैं. ताकि, इस ऐतिहासिक खेल स्पर्धा को यादगार बनाया जा सके. 

3  मैदान बने और भी इंतज़ाम हो रहे हैं

खेल प्रतियोगिता के मीडिया प्रभारी डॉ. सुमति प्रकाश जैन और सदस्य एनके पटेल ने बताया कि पांच राज्यों से आने वाली 68 टीमों की महिला खिलाड़ियों के खेल प्रदर्शन के लिए यूनिवर्सिटी के हॉकी ग्राउंड में तीन मैदान बनाए गए हैं. इन तीनों मैदानों में होने वाले मैच के लिए देश के चुनिंदा 32 रेफरी छतरपुर आएंगे. इस पश्चिम क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयीन महिला कबड्डी प्रतियोगिता में गोवा, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश ,इन पांच राज्यों  की  68 टीमों की 816 महिला खिलाड़ी, 32 रेफरी,136 कोच तथा मैनेजर  इस विशाल खेल महोत्सव में आएंगे. छतरपुर नगर के  इतिहास में यह राष्ट्रीय स्तर की  सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं, जो गर्व की बात है. 

ये भी पढ़ें MP News: हाईकोर्ट ने एमपीपीएससी 2019 के रिजल्ट पर लगाई रोक, एकल बेंच के फैसले को रद्द कर मांगा जवाब

समिति भी बनाई 

मीडिया समिति के सदस्य एनके पटेल के मुताबिक वेस्ट जोन कबड्डी प्रतियोगिता जैसे वृहद खेल की आयोजन समिति बनाई गई है. इस आयोजन समिति में कुलपति प्रो. शुभा तिवारी मुख्य संरक्षक, कलेक्टर संदीप जीआर, पुलिस अधीक्षक अमित सांघी,अतिरिक्त संचालक, उच्च शिक्षा सागर संभाग  जीपी चौधरी संरक्षक हैं. आयोजन समिति का अध्यक्ष प्रति कुलपति डा. डीपी शुक्ला को बनाया गया है. इसके अलावा आठ उपाध्यक्ष तथा सात सदस्य बनाए गए हैं.

ये भी पढ़ें MP News : जज की कार ले जाने के मामले में ABVP छात्र नेता रिहा, फूल-मालाओं से समर्थकों ने लादा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close