विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2023

MP News: बांधवगढ़ में फिर हुई बाघ की मौत, वन विभाग ने कहा-वर्चस्व की लड़ाई में गई जान

MP Latest News: उमरिया के बांधवगढ़ में फिर से एक बाघ की मौत हुई है. वन विभाग की टीम मामले की जांच कर रही है. इस साल 13 बाघों की मौत ने मॉनिटरिंग पर सवाल उठाए हैं.

MP News: बांधवगढ़ में फिर हुई बाघ की मौत, वन विभाग ने कहा-वर्चस्व की लड़ाई में गई जान

MP News: बाघों के गढ़, बांधवगढ (Bandhavgarh) में  एक नर बाघ (Tiger) की मौत हो गई है. मारे गए बाघ की गर्दन, कंधे और पीठ में लड़ाई के घातक निशान मिले हैं.  घटना स्थल की जांच में पग मार्ग देखकर बाघों के बीच हुए जबरदस्त खूनी संघर्ष का अनुमान लगाया जा रहा है. फिलहाल, बाघ के शव को कब्जे में लिया गया है और जांच चल रही है. 

यह है मामला 

दरअसल, उमरिया (Umaria) में बुधवार को वन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि ताला रेंज के किला मार्ग में एक बाघ का शव पड़ा हुआ है. इस सूचना पर विभाग की टीम मौके पर पहुंची. इलाके की सर्चिंग में इस बात की आशंका जाहिर की गई कि बाघों के बीच हुए खूनी संघर्ष में ये मौत हुई होगी. वन विभाग की टीम लड़ाई में शामिल दूसरे बाघ की सर्चिंग में जुटी हुई है. माना जा रहा है हिंसक लड़ाई में उसे भी गंभीर चोटें आई होंगी.  रेंज का वन अमला बाघ ट्रैकिंग में लगा हुआ है. 

ये भी पढ़ें MP News: हाईकोर्ट ने एमपीपीएससी 2019 के रिजल्ट पर लगाई रोक, एकल बेंच के फैसले को रद्द कर मांगागा जवाब

2018  के बाद संख्या बढ़ी 

स्थानीय वन्यजीव प्रेमियों का मानना है कि साल 2018 के पहले यहां 124 बाघ थे. अब कैट प्रजाति के इन रॉयल बंगाल टाइगर्स (Royal Bengal Tiger) की संख्या 164 पहुंच गई है.  टाइगर वृद्धि के इस अनुपात की तुलना में जंगल को बढ़ाने के लिए सरकार कोई ठोस कार्य योजना नहीं बना रही है. 

इस साल 13वीं मौत 

बाघों की बढ़ रही संख्या के बीच उनकी मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है. इसी साल  बफर जोन के आसपास बढ़ रहे अतिक्रमण और बंद होते कॉरिडोर के चलते सालभर में 13 बाघ आपसी संघर्ष में मौत के शिकार  हो चुके हैं. 

ये भी पढ़ें MP News: रीवा में धारा 144 लागू, रात 10 से सुबह 6 बजे तक नहीं बजेंगे डीजे और लाउडस्पीकर, जानिए क्या है नियम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close