विज्ञापन
Story ProgressBack

MP News: सतना में चोरों के हौसले बुलंद, घर के सामने से धान की 145 बोरियां हुई गायब 

शिकायत में बताया गया है कि अज्ञात आरोपियों ने पूरी प्लानिंग कर रखी थी. चोरों ने धान चोरी करने से पहले घर के दरवाजे को बाहर से लॉक कर दिया गया था. ताकि अगर कोई आहट सुनकर जाग भी जाए तो पर भी उनके पास भागने का पूरा मौका रहे. इस घटना के बाद से इलाके के किसानों में काफी दहशत है. क्योंकि खेतिहर किसानों की धान यूं ही खुले में रखी रहती हैं. 

Read Time: 3 min
MP News: सतना में चोरों के हौसले बुलंद, घर के सामने से धान की 145 बोरियां हुई गायब 
सतना में चोरों के हौसले बुलंद, घर के सामने से धान की 145 बोरियां हुई गायब

MP Latest News: मध्य प्रदेश (Madhay Pradesh) के सतना (Satna) ज़िले में चोरों के हौसले बुलंद नज़र आ रहे हैं. हाल ही में सतना के कोठी में किसान के घर के सामने रखी धान की 145 बोरियां चोरी हो गई. चोरी के बाद चोरों का कोई सुराग भी नहीं मिल पाया है. इस मामले में किसान ने लिखित शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लेकर मामले की छानबीन कर कार्रवाई शुरू कर दी है. चोरी की गई धान की कीमत लगभग 1.50 लाख रुपये के आसपास बताई जा रही है. 

रात में जब सब सो रहे थे तब हुई चोरी 

बताया गया है कि किसान रावेंद्र सिंह के बेटे विवेक सिंह ने पुलिस में लिखित रिपोर्ट दी है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फरियादी किसान के बयान दर्ज किए. धान को सुखवाने के बाद उन्हें बोरियों में भरकर रख दी गई थी. रात में परिवार के सब लोग घर के अंदर सो रहे थे. तभी अज्ञात लोगों ने घर के बाहर रखी 145 बोरियों पर हाथ साफ़ कर दिया. सुबह जब परिजन बाहर आए तो धान की बोरियां नहीं मिलीं जिसके बाद शिकायत दर्ज कराई गई. 

Latest and Breaking News on NDTV

घर पर बाहर से लगा दिया था ताला 

शिकायत में बताया गया है कि अज्ञात आरोपियों ने पूरी प्लानिंग कर रखी थी. चोरों ने धान चोरी करने से पहले घर के दरवाजे को बाहर से लॉक कर दिया गया था. ताकि अगर कोई आहट सुनकर जाग भी जाए तो पर भी उनके पास भागने का पूरा मौका रहे. इस घटना के बाद से इलाके के किसानों में काफी दहशत है. क्योंकि खेतिहर किसानों की धान यूं ही खुले में रखी रहती हैं. 

ये भी पढ़ें: संसद हमले की बरसी पर सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, दर्शक दीर्घा से दो लोग कूदे, मची अफरातफरी

साल भर की मेहनत पर फिरा पानी

किसान रावेंद्र सिंह के बेटे ने बताया कि चार महीने की कठिन मेहनत के बाद 145 बोरी धान पैदा हुई थी. इसी धान से उनके परिवार के जरूरी खर्चे निकलने थे लेकिन चोरों ने उस पर भी हाथ साफ कर दिया. उन्होंने पुलिस ने गुहार लगाई है कि जल्द से जल्द आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए. इस मामले में थाना प्रभारी ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद मौके पर जाकर का मुआयाना किया गया है. छानबीन के बाद आगे की कार्रवाई होगी. 

ये भी पढ़ें: Alirajpur: जिंदगी की जंग हारा बोरवेल में गिरा मासूम, अस्पताल में इलाज के दौरान दोड़ा दम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close