Madhya Pradesh News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सागर (Sagar) ज़िले में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौके पर मौत हो गई. तीनों बच्चे एकादशी पर नहाने के लिए गए हुए थे, जो नहाते समय गहरे पानी में चले गए और डूब गए. बताया जा रहा है कि मृतकों में दो सगे भाई हैं और एक उसका उसका दोस्त है. घटना सागर के आगासौद थाने की बताई जा रही है. यहां के देहरी गांव में हाई स्कूल के पीछे पानी में भरे गड्ढे में डूबने से तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई. तीनों बच्चों की मौत की खबर लगते ही देहरी गांव में मातम छा गया.
दोपहर में नहाने गए थे बच्चे, नहाने के दौरान हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार पानी में भारे गड्ढे में दो सगे भाई दीपक (6) और संजय (8) पिता राजेश आदिवासी अपने दोस्त मानवीर (8) के साथ नहाने गए थे. इसी दौरान वह गहरे पानी मे चले गए और डूब गए. तीनों मासूम बच्चों के शव पानी में तैरते हुए मिले. घटना की जानकारी तब लगी जब गांव की एक बुजुर्ग महिला गड्ढे में कपड़े धोने के लिए गई थी. बुजुर्ग महिला ने देखा कि बच्चों के कपड़े रखे हुए हैं और शव पानी में तैर रहे हैं. उसने गांव में जाकर परिजनों और लोगों को घटना की सूचना दी. इसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और स्थानीय गोताखोरों की मदद से तीनों के बच्चो के शवों को बाहर निकाला गया. सूचना मिलने पर आगासौद पुलिस मौके पर पहुंची.
ये भी पढ़ें MP-CG Live News: डीपफेक का इस्तेमाल करने वाले हो जाएं सावधान! सरकार कर रही है जुर्माना लगाने की तैयारी
तीनों बच्चे हाई स्कूल के पीछे बने गड्ढे में नहाने के लिए दोपहर में गए थे. जहां वह नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से डूब गए. मासूमों के शवों को बरामद कर यह आशंका जताई जा रही है कि करीब 5 से 6 घंटे पहले वह गड्ढे में डूब गए थे. गड्ढे में 6 फीट तक पानी भरा हुआ है. इस मामले में पुलिस ने मार्ग कायम करते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया. स्थानीय लोगों का ब्यान दर्ज कर पंचनामा कार्रवाई की गई. उसके बाद शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया.
ये भी पढ़ें MP Election : प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी? इसको लेकर यहां लग गई एक एक लाख की शर्त