Bangladeshi Infiltrators: देशभर में बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ चल रहे अभियान में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में प्रशासन को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, यहां एक दो नहीं, बल्कि 8 बांग्लादेशी घुसपैठियों को पकड़ने का पुलिस ने दावा किया था. अब इन सभी को उनके मूल देश बांग्लादेश में भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.
इसके साथ ही ग्वालियर में पुलिस के जरिए पकड़े गए 8 बांग्लादेशी नागरिकों को डिपोर्ट करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इसकी कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ग्वालियर क्राइम ब्रांच की टीम सभी कथित घुसपैठियों को लेकर शनिवार को पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गई, जहां इन सभी को बीएसएफ के जवानों को सौंपा जाएगा, जो उन्हें उनके मूल देश बांग्लादेश वापस भेजने का काम करेगी.
सभी को अपने साथ लेकर गई पुलिस की टीम
दरअसल, ग्वालियर में कुछ दिन पहले एक बांग्लादेशी परिवार को ग्वालियर में अवैध रूप से रहते हुए पुलिस ने पकड़ा गया था. इसके बाद से इनको डिपोर्ट करने की कानूनी प्रक्रिया चल रही थी. एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि इनकी जांच में ये साबित हुआ है, ये सभी बांग्लादेशी हैं और भारत में रहने के लिए इनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं है. इसके बाद इनको होल्ड पर रखकर डिपोर्ट की कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई. इस प्रक्रिया के पूरा होने बाद शनिवार को ग्वालियर पुलिस की टीम उन सभी लेकर पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हुई.
ये भी पढ़ें- रेल रोकने की चेतावनी, खंडवा में प्याज किसानों का अल्टीमेटम, दो घंटे में जवाब नहीं तो ट्रैक कर देंगे जाम
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए ग्वालियर के एसएसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि यहां से ले जाकर वेस्ट बंगाल के बॉर्डर पर BSF को इन सभी 8 बांग्लादेशी नागरिकों को हैंड ओवर करेंगे. वहां से बांग्लादेश की सीमा पर ले जाकर उनको डिपोर्ट किया जाएगा. यहां बता दें कि इनके अलावा दो और महिलाएं हैं, जिनकी नागरिकता की भी जांच की जा रही है. जांच में असर साबित होता है कि ये भी बांग्लादेशी हैं तो उनको भी इसी प्रक्रिया के तहत डिपोर्ट किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Katni Double Murder: कटनी में डबल मर्डर, खेत में खून से लथपथ मिले पति-पत्नी के शव, बेरहमी से की गई हत्या