Illegal Liquor Seizure 2025: मध्य प्रदेश के धार जिले में अवैध शराब तस्करी पर लगातार शिकंजा कस रही पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. राजगढ़ थाना पुलिस ने इंदौर–अहमदाबाद हाईवे पर एक ट्रक से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त की है, जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है. हाईवे पर की गई इस कार्रवाई ने अवैध परिवहन करने वालों में खलबली मचा दी है.
हाईवे पर मिली बड़ी कामयाबी
राजगढ़ पुलिस को 9 दिसंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि एक आईशर ट्रक में बड़ी मात्रा में शराब इंदौर की ओर लाई जा रही है. सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम तुरंत सक्रिय हुई और मोहनखेड़ा ब्रिज के पास रुक्मणी होटल के समीप घेराबंदी कर दी गई.
ट्रक की तलाशी में निकली 1499 पेटियां
पुलिस ने संदिग्ध ट्रक क्रमांक MP09 DP 8603 को रोककर जब जांच की तो उसके अंदर गोवा कंपनी की अंग्रेजी शराब की 1499 पेटियां पाई गईं. पुलिस के मुताबिक जब्त शराब की कुल कीमत करीब 94 लाख 43 हजार 700 रुपये है. इसके अलावा करीब 30 से 35 लाख रुपये कीमत का ट्रक भी जब्त किया गया.
दो आरोपी मौके से पकड़े गए
कार्रवाई के दौरान ट्रक चालक बबलू पिता जियालाल वरकडे (जिला मंडला, वर्तमान पता इंदौर) और परिचालक दुर्गेश पिता शिवनरेश राजपूत (जिला इंदौर) को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों से पूछताछ की जा रही है कि यह शराब कहां से लाई गई थी और किसे सप्लाई की जानी थी.
अधिकारियों की निगरानी में बनी थी विशेष टीम
अवैध शराब परिवहन पर रोक लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर और एसडीओपी सरदारपुर विश्वदीप सिंह परिहार के निर्देशन में एक विशेष टीम बनाई गई थी. इस टीम का नेतृत्व राजगढ़ थाना प्रभारी समीर पाटीदार कर रहे थे.
ये भी पढ़ें- बलात्कारी को बताया 'संस्कारी'! पंचायत ने सुनाया अजीब फैसला; पुलिस को लगी खबर तो लिया बड़ा एक्शन
टीम के इन सदस्यों की रही महत्वपूर्ण भूमिका
कार्रवाई में उप निरीक्षक कीर्तन सिंह नायक, सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र सिंह ठाकुर, प्रधान आरक्षक विपिन कटारा, आरक्षक दिलीप डुडवे, सुभाष परमार और क्रांत सिंह तोमर का योगदान अहम रहा. साथ मिलकर किए गए इस ऑपरेशन ने तस्करों की कमर तोड़ दी है.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि शराब की सप्लाई चेन और इसके पीछे शामिल लोगों की पूरी जानकारी जुटाई जा रही है. राजगढ़ पुलिस की इस कार्रवाई ने अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा दिया है.
ये भी पढ़ें- 'नया जामताड़ा' बना नूंह-MP: ₹3000 करोड़ के फ्रॉड में सामने आए 1000 'मोहरे',मिडिल ईस्ट तक पहुंचा पैसा