
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से एक अनोखी खबर सामने आ रही है. यहां के सीहोर (Sehore) में एक महिला के साथ उसके देवर ने मारपीट कर दी है. बताया जा रहा है कि इस महिला के बीजेपी को वोट देने से इसका देवर इससे नाराज हो गया था.
पीड़िता की शिकायत पर अहमदपुर थाने में दर्ज हुआ मुकदमा
पीड़ित महिला की शिकायत पर अहमदपुर थाना में पुलिस ने देवर के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. लेकिन पुलिस अभी तक आरोपी को गिरफ्तार कर पाने में कामयाब नहीं हो पाई है. पीड़ित अपने पिता के साथ शिकायत करने थाने पहुंची थी. उसने बताया कि सोमवार को करीब 5 बजे वो अपने बच्चों के साथ बीजेपी केके जीतने की खुशियां मना रहे थे. इसी दौरान मेरा देवर जावेद खां मुझसे बोला कि तूने बीजेपी को क्यों दिया, तब मैने जवाब दिया कि मेरी मर्जी में जहां चाहे वोट दूंगी.
ये भी पढ़ें नतीजों के बाद पहली बार प्रहलाद पटेल पहुंचे मध्य प्रदेश, शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात के बाद तेज हुई अटकलें'
बीजेपी को वोट देना एक महिला को पड़ा भारी
पीड़िता के अनुसार ये जवाब सुनकर उसका देवर उसे गंदी -गंदी गाली देने लगा और बाद में उसके साथ मारपीट कर दी. जिसके बाद पड़ोसियों ने आकर उसकी जान बचाई. बताइए बीजेपी को वोट देना महिला को भारी पड़ गया. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.