
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड (Bhind) में राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की गोली मारकर हत्या किए जाने के विरोध में प्रदर्शन किया गया. इस दौरान भिंड जिले के गोहद में प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे 719 पर टायरों में आग लगाकर विरोध जाहिर किया.
गोगामेड़ी की तस्वीर लेकर निकाली रैली
इस दौरान सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी मौजूद रहे, जिन्होंने गोगामेड़ी की तस्वीर हाथ में लेकर रैली निकालते हुए बाजार को बंद कराया. हालांकि करणी सेना द्वारा बुलाए गए बंद को अपनी मांगें मान लिए जाने के बाद वापस ले लेने का फैसला किया गया था, लेकिन फिर भी कई लोगों ने बाजार को बंद करवाते हुए टायरों में आग लगाकर प्रदर्शन किया गया.
इस रैली में शामिल लोगों ने गोहद चौराहा एनएच 719 पर टायरों में आग लगाकर विरोध जताया. राजपूत समाज द्वारा बुलाए गए बंद के आह्वान को देखते हुए जिले भर के स्कूल बंद रखे गए थे. स्कूल प्रबंधन द्वारा बुधवार शाम को बंद की जानकारी मिलने के बाद छुट्टी घोषित कर दी गई थी, जिसके बाद कई निजी स्कूल बंद रहे.

राजस्थान के बाद मध्य प्रदेश में भी सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की आग
ये भी पढ़ें जबलपुर कैंट विधानसभा: पिता ईश्वरदास रोहाणी के बाद अशोक ने भी लगाई जीत की हैट्रिक, वजह क्या है?
ग्वालियर में ही हुआ विरोध प्रदर्शन
इससे पहले मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की हत्या के विरोध में गुरुवार को करणी सेना और क्षत्रिय समाज के लोगों ने फूलबाग चौराहे पर धरना दिया और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया.
इसके साथ ही राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन देकर हत्यारों को तत्काल पकड़ने की मांग करते हुए चेतावनी भी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो व्यापक जन आंदोलन छेड़ा जाएगा. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद राजस्थान में काफी बवाल मचा हुआ है. इसका असर अब पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है.