
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रतलाम जिले (Ratlam District) से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने खुद अपना गला काटकर आत्महत्या कर ली. यह यह घटना ताल थाने के ठीक सामने की है. इस युवक ने सरेराह अपना गला रेत लिया. इस युवक को गला रेतते हुए देखकर पुलिस और वहां मौजूद अन्य लोगों ने उसे पकड़ लिया और उसे तत्काल ताल के अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मृतक का नाम जोन बताया जा रहा है, वो रहने वाला है असम का
डीएसपी आलोट साबरा अंसारी ने बताया कि ये घटना शाम के करीब 5 बजे की है. मृतक का नाम जोन है ओर वह असम का रहने वाला है. वह असम से अहमदाबाद मजदूरी करने अपने अन्य साथियों के साथ जा रहा था. लेकिन वह आलोट में ट्रेन से उतर गया. उसके बाद वह ताल पहुचा ओर ब्लेड से उसने अपना गला रेत लिया.
ये भी पढ़ें भोपाल गैस त्रासदी से जुड़े संगठनों का दावा, "सरकार बंद करने वाली है BGTRR विभाग"
अस्पताल ले जाते रास्ते में हुई उसकी मौत
उसे गला रेतते देख पुलिस और अन्य लोगो ने उसे पकड़ा और अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. उसके साथ अन्य साथी भी ट्रेन में उसके साथ सफर कर रहे थे. पुलिस ने उनसे संपर्क किया है और मृतक के परिजनों की जानकारी जुटाई जा रही है.