विज्ञापन

MP के प्रसिद्ध कथावाचक की हार्ट अटैक से मौत, भजन की धुन में थे भक्त, व्यास गद्दी पर महराज ने त्याग दिए प्राण

MP News: उज्जैन के कथावाचक संत गोपाल कृष्ण महराज राजगढ़ के सद्गुरू आश्रम पाडल्या आंजना में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं को दीक्षा देने व भागवत कथा करने आए थे. मंगलवार को कथावाचक की अंतिम यात्रा निकाली गई. फिर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें उज्जैन के लिए रवाना किया गया. जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ.

MP के प्रसिद्ध कथावाचक की हार्ट अटैक से मौत, भजन की धुन में थे भक्त, व्यास गद्दी पर महराज ने त्याग दिए प्राण

Kathavachak Gopal Krishna Maharaj: मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी उज्जैन (Ujjain) के प्रसिद्ध कथावाचक की हार्ट अटैक (Heart Attack) से मौत हो गई है. मौत से पहले प्रसिद्ध कथावाचक व भागवताचार्य गोपाल कृष्ण महराज (Pandit Gopal Krishna Maharaj) व्यास गद्दी पर बैठकर भजन (Bhajan) गा रहे थे. इस दौरान उनके सामने भक्त भजनों की धुन पर थिरक रहे थे. हार्ट अटैक के बाद गोपाल कृष्ण महराज बेसुध हो गए थे, उनको तुरंत अस्पताल (Hospital) ले जाया गया लेकिन तब तक उनका निधन (Death) हो चुका था. इस घटना के बाद उनको सुनने व मानने वालों में शाेक का माहौल है. हार्ट अटैक की घटना का वीडियो इन दिनों जमकर वायरल है.

कहां हुई मौत?

उज्जैन के कथावाचक संत गोपाल कृष्ण महराज राजगढ़ के सद्गुरू आश्रम पाडल्या आंजना में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं को दीक्षा देने व भागवत कथा करने आए थे. मंगलवार को कथावाचक की अंतिम यात्रा निकाली गई. फिर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें उज्जैन के लिए रवाना किया गया. जहां उनका अंतिम संस्कार हुआ.

मौत से पहले वे श्रीमद्भागवत कथा में व्यास पीठ से प्रवचन दे रहे थे. करीब 2 घंटे तक चले प्रवचन के बाद कथा के अंत में और आरती के पहले ही भजन सुनाते समय उनको हार्ट अटैक आया था. पंडित गोपाल कृष्ण महाराज राजगढ़ में अपने गुरु की समाधि स्थल पर कथा सुनाने गए थे.

कथावाचक संत गोपाल कृष्ण महराज अपने भक्तों को करत करत अभ्यास से जड़मति होत सुजान की बात कहते हुए यह समझाइश दे रहे थे कि कोई भी कार्य चाहे वह कितना भी कठिन क्यों ना हो अभ्यास करने से एक दिन हमारे लिए सरल हो जाता है. इसके बाद उन्होंने वहां उपस्थिति कथा श्रोताओं को मीठे रस से भरियो राधा रानी का भजन सुनाया. इस पर श्रद्धालु लीन होकर नृत्य करने लगे. तभी अचानक भजन गाते-गाते महाराज जी ने बोलना बंद कर दिया. अचानक अचेत अवस्था में चले गए थे. 

यह भी पढ़ें : कथावाचक और भजन गायक ने फांसी लगाकर दे दी अपनी जान, मरने से पहले पत्नी पर लगाए थे प्रताड़ना के आरोप

यह भी पढ़ें : Budget 2024: सीएम विष्णु देव साय ने कहा- जनजातीय उन्नत ग्राम से होगा विकास, विकसित भारत हो रहा तैयार

यह भी पढ़ें : गौसेवकों के लिए खुशखबरी: CM मोहन यादव का ऐलान, अब MP में दस से अधिक गाय पालने वालों को मिलेगा अनुदान

यह भी पढ़ें : Sawan 2024: ज्योतिषाचार्य ने कहा- पांच सोमवार के साथ 6 विशेष योग में शिवालयों में पूरे महीने होंगे अभिषेक

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Previous Article
MP में इन सड़कों को मिलेगी नई रफ्तार, इकोनॉमिक कॉरिडोर के लिए ₹3 हजार करोड़ मंजूर, CM ने कहा थैंक यू
MP के प्रसिद्ध कथावाचक की हार्ट अटैक से मौत, भजन की धुन में थे भक्त, व्यास गद्दी पर महराज ने त्याग दिए प्राण
mahakal ka prasad Report of Mahakal's Laddoo Prasad came from the government lab
Next Article
Ujjain Mahakal Prasad: महाकाल के लड्डू प्रसाद की सरकारी लैब से आई रिपोर्ट, जानें- कितना है शुद्ध?
Close