Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बड़वानी (Barwani) से कार में आग लगने की खबर सामने आ रही है. यहां एक कार आग का गोला बन गई. वो तो गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई. अपने घर तलुनआ रहे कार चालक अरूण चोयल अपने घर तलुन आ रहे थे इसी बीच कार में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई और देखते ही देखते कार आग के गोले के रूप में तब्दील हो गई.
धू धू कर जल उठी कार
ये घटना शुक्रवार की देर रात तलुन के पोलीटेक्निक कालेज के ठीक सामने हुई. इस घटना में आग लगते ही कार चालक ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई. कार चालक के कार से कूदते ही कार धू धू कर जल पड़ी. कार के जलने से आग की लपटें काफी दूर से देखी जा रही थी.
ये भी पढ़ें Ujjain : महाकाल के दरबार में दीपावली पर्व की हुई शुरुआत, पत्नी समेत कलेक्टर हुए महापूजा में शामिल
कार ड्राइवर ने बचाई अपनी जान
इस घटना की जानकारी मिलते ही बड़वानी नगर पालिका से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक कार जलकर खाक हो गई थी. गौरतलब है कि तलुन में 13 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी की आमसभा होनी है और ये घटना भी कार्यक्रम स्थल के पास ही घटित हुई है. वहीं प्राथमिक तौर पर कार में गैस रिसाव होने से आग लगने की जानकारी मिल रही है. गनीमत रही कार ड्राइव कर रहे ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ के साथ बचाई जान बचा ली.