Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से एक बड़ी खबर सामने आ रही है (Congress) पूर्व मंत्री जीत पटवारी (Jeetu patwari) के भाई नाना पटवारी को पुलिस (MP Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. नाना पटवारी को 2017 में किसान आंदोलन के समय आरोपी बनाया गया था. बताया जा रहा है कि ये लंबे समय से फरार चल रहा था. जिसके बाद इसके खिलाफ स्थाई वारंट जारी हो गया था और अब ये गिरफ्तार हो गया.
इनके खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा
जीतू पटवारी मध्य प्रदेश कांग्रेस (Madhya Pradesh Congress) के काफी बड़े नेता माने जाते हैं. इंदौर के राजेंद्र नगर पुलिस थाना क्षेत्र में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के भाई नाना पटवारी सहित अन्य लोगों ने किसान आंदोलन के समय प्रशासनिक अधिकारियों पर हमला किया था. जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में नाना पटवारी सहित अन्य लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था.
ये भी पढ़ें: 'चुनाव ड्यूटी पर लगाए गए अर्धसैनिक बलों के सामान और गाड़ियों की जांच हो', CM बघेल ने उठाए सवाल
भेज दिया जेल
जिसके कुछ दिन बाद न्यायालय ने आरोपी को स्थाई वारंट जारी कर दिया था. जिसके बाद ये आरोपी फरार हो गया था. पुलिस इसे काफी समय से तलाश कर रही थी. जिसके बाद इसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसे न्यायालय में पेश किया गया और यहां से इसे जेल भेज दिय गया.
मध्य प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं और जीतू पटवारी कांग्रेस के प्रमुख नेताओं में से एक है. उनके भाई के खिलाफ इस कार्रवाई के राजनीतिक फायदे नुकसान हो सकते हैं.