विज्ञापन
This Article is From Jan 26, 2024

Madhya Pradesh News: रीवा जिले में गणतंत्र दिवस समारोह के बाद परोसे गए भोजन को खाने के बाद 58 बच्चे पड़े बीमार

जिला मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. के.एल. नामदेव ने कहा कि सिरमौर क्षेत्र के पीदरी स्थित स्कूल में ध्वजारोहण समारोह के बाद बच्चों को पूड़ी-सब्जी और लड्डू परोसे गए थे, उन्होंने कहा कि इनमें से कई बच्चे बेचैनी महसूस करने लगे और कुछ ने उल्टी और दस्त की शिकायत की.

Madhya Pradesh News: रीवा जिले में गणतंत्र दिवस समारोह के बाद परोसे गए भोजन को खाने के बाद 58 बच्चे पड़े बीमार
बच्चों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया
रीवा (मप्र):

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में रीवा जिले (Rewa District) के एक सरकारी स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह के बाद परोसे गए भोजन में संदिग्ध खाद्य विषाक्तता के कारण 58 बच्चे बीमार पड़ गए. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इनमें से ज्यादातर बच्चों की हालत स्थिर है, जबकि एक लड़की को यहां एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बच्चों को पूड़ी-सब्जी और लड्डू गए थे परोसे...

जिला मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. के.एल. नामदेव ने कहा कि सिरमौर क्षेत्र के पड़री स्थित स्कूल में ध्वजारोहण समारोह के बाद बच्चों को पूड़ी-सब्जी और लड्डू परोसे गए थे, उन्होंने कहा कि इनमें से कई बच्चे बेचैनी महसूस करने लगे और कुछ ने उल्टी और दस्त की शिकायत की. उन्होंने बताया कि इसके बाद बच्चों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.

ये भी पढ़ें NDTV Interview : फिल्ममेकर अनिल शर्मा ने कहा, 'मैं रामलला के दर्शन कर चुका हूं, अब शूटिंग खत्म होने पर जाऊंगा अयोध्या'

एक लड़की की हालत है गंभीर...

डॉ. नामदेव ने बताया कि एक लड़की की हालत गंभीर होने पर उसे रीवा के सरकारी संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है. उन्होंने कहा कि बाकी बच्चों की हालत स्थिर है और बेहतर इलाज के लिए कुशा भाऊ ठाकरे जिला अस्पताल और सरकारी श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों की टीम को बुलाया गया है.

ये भी पढ़ें उज्जैन के दो महारथियों को मिला पद्मश्री अवॉर्ड, इतिहास के लिए राजपुरोहित और माच कला के लिए ओमप्रकाश शर्मा को चुना गया

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close