विज्ञापन

रिलायंस प्लांट के पराली स्टोर में लगी भीषण आग, दमकल के कई वाहन आग बुझाने में जुटे

Satna News: मध्य प्रदेश के सतना जिले में रिलायंस सीबीजी प्लांट (Reliance CBG Plant) के पराली स्टोर में आग लग गई. हालांकि इस पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है, मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं.

रिलायंस प्लांट के पराली स्टोर में लगी भीषण आग, दमकल के कई वाहन आग बुझाने में जुटे

Satna Fire news: सतना जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूरी पर स्थित रिलायंस सीबीजी प्लांट (Reliance CBG Plant) के पराली स्टोर में भीषण आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया. शुक्रवार की रात करीब 8 बजे पराली प्लांट में आग लगने की सूचना मिलते ही नागौद से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन कई घंटों की कोशिशों के बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका.

बताया जाता है कि रिलायंस प्लांट द्वारा मौहारी में पराली का स्टोर बनाया गया है, जहां पर धान की पराली की सिल्ली बांधकर रखी गई थीं. अज्ञात कारणों के चलते रात में आग लग गई. कुछ ही पल में चारों ओर से आग फैल गई. तपिश के चलते कोई वहां तक पानी लेकर नहीं जा पा रहा था. काफी देर बाद जब दमकल के वाहन पहुंचे तब बचाव कार्य शुरु हुआ.

बुलाए गए कई दमकल वाहन

खुले आसमान के नीचे लाखों रुपये कीमत की पराली एकत्र की गई थी. गैस प्लांट में उपयोग होने वाली पराली को मुख्य प्लांट से करीब दो किमी दूर इकट्ठा किया गया था, जहां पर कर्मचारियों की देखरेख में भंडारण किया था. माना जा रहा है कि कुछ शरारती तत्वों और नरवाई की आग वहां तक पहुंच गई, जिससे आग ने पराली स्टोर को चपेट में ले लिया. पास में ही गोदाम भी है. आग बुझाने के लिए दमकल के कई वाहन बुलाने पड़े.

ये भी पढ़ें- मऊगंज में अदवा नदी पुल पर बड़ा बस हादसा, यात्रियों से भरी बस पलटी; 40 से ज्यादा यात्री थे सवार

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close