विज्ञापन

एक साथ उठी प्रेमी जोड़े की अर्थी, इस वजह से किया सुसाइड; ऐसे खत्म हो गई लव स्टोरी

Loving Couple Committed Suicide : शादी के बंधन में न बंध पाने की वजह से एक प्रेमी जोड़े ने अपनी जीवन लीला खत्म करने का कदम उठा लिया. सुसाइड करके दोनों ने प्रेम कहानी का अंत कर दिया.

एक साथ उठी प्रेमी जोड़े की अर्थी, इस वजह से किया सुसाइड; ऐसे खत्म हो गई लव स्टोरी

Tikamgarh Committed Suicide : एक प्रेमी जोड़े ने जो किया उसके बाद से पूरे टीकमगढ़ जिले में इस घटना को लेकर सनसनी फैल गई. प्रेमी जोड़ा शादी करना चाह रहा था. लेकिन उनकी शादी नहीं हो पाई, तो उन्होंने सुसाइड कर लिया. प्रेमिका की शादी किसी और के साथ हो गई थी. इससे दोनों परेशान थे.शुक्रवार को दोनों की अर्थी एक साथ उठती देख ग्रामीणों की आंखें नम हो उठी. लोग आंसू नहीं रोक पाए.

इस प्रेमी जोड़े ने अपनी मौत के साथ ही अपनी प्रेम कहानी का अंत कर दिया. दरअसल, जिले के लार बनजरया गांव के बालिग अनीता आदिवासी ओर दीपक आदिवासी एक दूसरे से काफी प्रेम करते थे. और जब अनिता की शादी कहीं और तय हो गई, तो दुखी होकर दोनों ने एक ही रस्सी से फंदा डालकर सुसाइट कर लिया. 

दीपक और अनीता एक दूसरे शादी करना चाह रहे थे

 बताया जा रहा है कि युवक दीपक आदिवासी और अनीता आदिवासी एक दूसरे से प्यार करते थे , लेकिन अनीता की शादी लगभग एक हफ्ते पहले कहीं दूसरी जगह तय हो गई थी, जिससे दोनों दुखी थे इस कारण इन्होंने रात में महुआ के पेड़ पर एक ही रस्सी से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर ,शव‌ का पोस्टमार्टम कराकर दोनों के शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है और पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है.

परिजनों ने कहा ऐसी हम लोगों को कोई जानकारी नहीं थी

जब इस मामले में प्रेमी युगल के परिजनों से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि दोनों में प्रेम प्रसंग था. ऐसी हम लोगों को कोई जानकारी नहीं थी. यदि यह लोग हम लोगों को बताते तो हम दोनों की शादी करवा देते तो आज यह दुखद घटना तो घटित नहीं होती, जबकि लार बनजरया गांव के लोगो का कहना रहा कि लड़का और लड़की के माता-पिता को सब पता था.

ये भी पढ़ें- शादी में खाना खाकर लगभग 60 लोग बीमार, 28 बच्चे समेत महिलाएं शामिल; एक बच्चा ICU में भर्ती

इसलिए लड़की की शादी उंन्होने दूसरी जगह तय कर दी थी, जिससे दुखी होकर दोनों ने अपनी जीवन लीला समाप्त करली  है. वहीं, इस मामले कि पुलिस पड़ताल में जुटी हुई है. क्योंकि इस गांव में एक साथ दो-दो अर्थी उठी और उनका एक साथ अंतिम संस्कार किया गया.

ये भी पढ़ें- ATM Loot Gang :  बाप-बेटे ने की थी 14 लाख की लूट, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा; गैंग का यहां से कनेक्शन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close