
MP Monsoon Session 6th Day: मध्य प्रदेश विधानसभा मानसून सत्र 2025 के छठे दिन मध्य प्रदेश महानगर क्षेत्र नियोजन व विकास विधेयक 2025 और कारखाना विधायक 2025 पुनर्स्थापना विधेयक विधानसभा में पेश किया गया. दो विधेयक विधानसभा से पास हो गया है.
मध्य प्रदेश महानगर क्षेत्र नियोजन व विकास विधेयक 2025 को मेट्रोपॉलिटन विधेयक कहा जा रहा है. इस विधेयक का उद्देश्य भोपाल और इंदौर शहरों के चारों ओर मेट्रोपॉलिटन रीजन का गठन करना है. ये कदम प्रदेश में नगरीय विकास की दिशा में एक अहम सुधार माना जा रहा है.
वहीं कारखाना (मप्र संशोधन) विधेयक 2025 भी विधानसभा में पेश किया गया. इस विधेयक के तहत श्रमिकों की सुरक्षा और मानकों को अद्यतन किया जा सकेगा.
ये भी पढ़े: Chaitanya Baghel: चैतन्य बघेल को ED कोर्ट से झटका, फिर 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर भेजा