
Chaitanya Baghel judicial remand: शराब घोटाले मामले में जेल में बंद पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. ईडी ने सोमवार को रायपुर की विशेष कोर्ट में पेश किया. चैतन्य बघेल को कोर्ट ने फिर 14 दिन की रिमांड में भेज दिया है. इससे पहले कोर्ट ने 14 दिनों की रिमांड दी थी. सोमवार को रिमांड खत्म हो गई, जिसके बाद चैतन्य को कोर्ट में पेश किया गया था.
SC से चैतन्य बघेल को झटका, गिरफ्तारी संरक्षण याचिका पर सुनवाई से इंकार
इदर, सुप्रीम कोर्ट से चैतन्य बघेल और भूपेश बघेल को झटका लगा है. भूपेश बघेल और उनके बेटे चैतन्य बघेल ने गिरफ्तारी से संरक्षण की मांग वाली याचिका पर सुनवाई करने से इंकार कर दिया और दोनों को हाई कोर्ट जाने को कहा है. हालांकि सुप्रीम कोर्ट एजेंसियों की शक्तियों को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार है. इस याचिका पर 6 अगस्त को सुनवाई होगी.
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पीएमएलए कानून पर सवाल तभी क्यों उठता है, जब कोई रसूखदार गिरफ्तार होता है.
रायपुर जेल में बंद है चैतन्य बघेल
शराब घोटाला मामले में ईडी ने 20 जुलाई 2025 को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को गिरफ्तार किया था और वो उस समय से न्यायिक रिमांड पर रायपुर जेल में बंद हैं.
बता दें कि भूपेश बघेल और चैतन्य बघेल छत्तीसगढ़ के कथित शराब घोटाले (Chhattisgarh liquor scam) में आरोपी बनाए गए हैं. ईडी के अनुसार, 2019-22 के बीच राज्य में 2100 करोड़ का घोटाला हुआ था. इसका पूरा पैसा चैतन्य ने ही मैनेज किया.
ये भी पढ़े: मध्य प्रदेश महानगर क्षेत्र नियोजन व विकास विधेयक 2025 और कारखाना विधायक 2025 पुनर्स्थापना विधेयक पास