Madhya Pradesh Love Jihad Case: खंडवा जिले के हरसूद में एक लड़की की मौत के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया. ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर एक युवती ने जहर खा लिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना सामने आते ही परिजनों और हिंदू संगठनों के लोगों ने थाने में शव रखकर जोरदार हंगामा किया और मामले को लव जिहाद करार दिया.
परिजनों का गंभीर आरोप
मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया कि क्षेत्र में रहने वाला एक मुस्लिम युवक युवती के निजी फोटो और वीडियो का इस्तेमाल करके उसे शादी के लिए ब्लैकमेल कर रहा था. जब परिवार ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने युवती की पिटाई की और उसे लगातार धमकाता रहा. इसी कारण हमारी बेटी ने आत्महत्या की है.
जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया
परिजनों का कहना है कि आरोपी युवक युवती से शादी करने के नाम पर उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था. युवती की हाल ही में सगाई हो चुकी थी, जिसके बाद से आरोपी की प्रताड़ना और बढ़ गई थी. परिवार का दावा है कि इसी मानसिक दबाव के चलते युवती ने जहर खाया. हालांकि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है उसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.
हिंदू संगठनों की एंट्री, थाने में हंगामा
जैसे ही घटना की जानकारी फैली, हिंदूवादी संगठन थाने पहुंच गए और मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की. परिजनों ने पुलिस पर कार्रवाई में देरी का आरोप लगाते हुए शव को थाने के बाहर रखकर विरोध प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें- एमपी की अपनी ही BJP सरकार से टकराएंगे 'मामा'! शिवराज बोले- जमीन से कोई नहीं कर सकता अलग, CM से करेंगे बात
पुलिस ने दर्ज किया गंभीर अपराध
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और प्राथमिक जांच के दौरान मामला दर्ज किया. घटना को लेकर एसडीओपी हरसूद लोकेंद्र सिंह ने बताया कि एक लड़की द्वारा जहर पीने की सूचना प्राप्त हुई थी, इस मामले में मर्ग कायम किया गया था.
प्राथमिक जांच में पता चला कि युवक अरबाज युवती की सगाई होने के बाद प्रताड़ित कर रहा था. लड़की से शादी करके धर्म परिवर्तन का दवाब भी बना रहा था. आरोपी के विरुद्ध धार्मिक स्वतंत्रता अधिनयम, आत्महत्या के लिए उकसाने और एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
ये भी पढ़ें- भारतमाला परियोजना घोटाले में बड़ी कार्रवाई, सरकार को करोड़ों का नुकसान पहुंचाने वाले तीन पटवारी गिरफ्तार