
MP News in Hindi: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कटनी (Katni) ज़िले में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां पर तीन युवक शादी से लौट कर घर आ रहे थे. तभी उनकी गाड़ी ने काबू खो दिया और गाड़ी समेत तीनों युवक नहर में गिर गए. इस सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई. जबकि बाकी के 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बारे में पता चलते ही आनन फानन में एम्बुलेंस बुलाई गई. जिसके बाद दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर दोनों की हालत गंभीर बनी हुई हैं. मामले में पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए जांच शुरू कर दी है.
कार ड्राइवर की मौके पर हुई मौत!
जानकारी के मुताबिक, हादसा कुठला थाना के मझगवां के पास हुआ. जहां बीती रात रीठी तरफ से एक गाड़ी आ रही थी. तेज़ रफ्तार गाड़ी बेकाबू होकर नहर में जा गिरी. बताया जा रहा है जहां पर सड़क हादसा हुआ वहां पर डायवर्सन रोड का सांकेतिक बोर्ड नहीं लगा था. जिसके चलते गाड़ी ने अपना काबू खो दिया और वह नहर में जा गिरी. हादसा इतना दर्दनाक रहा कि कार चला रहे युवक की मौके पर मौत हो गई. मृतक की पहचान अमरेस बिंद (35) के रूप में हुई है. जबकि कार सवार बाकी के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है. घायलों की पहचान मन्नू लाल यादव और लाल कुमार वैश्य के रूप में हुई है. दोनों घायलों ज़िला अस्पताल में का इलाज चल रहा है.]
ये भी पढ़े: पोस्ट कार्ड से आगर-मालवा में आएगी रेल लाइन? लोगों को चाहिए 'मोदी की गारंटी'...

दोस्त की शादी से लौट रहे थे तीनों
कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि तीनों कार सवार उत्तर प्रदेश के रहने वाले है जो MSRL Private Limited कंपनी में काम करते थे. ये तीनों लोग अपने किसी साथी की शादी में शामिल होने कटनी जिले के रीठी के पास गए हुए थे जो लौटते वक्त सड़क हादसे का शिकार हो गए. पुलिस ने हरियाणा नंबर की कार HR 12 AC 5718 को नहर से बाहर निकलवाते हुए घायलों से पूछताछ की. वहीं, मृतक अमरेश बिंद की मौत पर मर्ग कायम करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़े: MP की ऊर्जा राजधानी में अंधेरे में कट रही है जिंदगी, लकड़ी की आग के सहारे पढ़ने को मजबूर हैं बच्चे