
Madhya Pradesh Chhattisgarh Weather Today: प्रदेश में सर्द हवाओं के साथ ठिठुरन भरी ठंडी से इन दिनों जनजीवन दो चार है. वहीं, कई जिलों में धुंध और कोहरे (FOG) की वजह से विजिबिलिटी पर भी भारी असर पड़ रहा है. मौसम विभाग (IMD) ने ग्वालियर (Gwalior) और चंबल (Chambal) संभागों के छतरपुर (Chhatarpur), टीकमगढ़ (Tikamgarh), निवाड़ी (Nimarh) जिलों में अति घने कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. वहीं, सीहोर (Seohore), भोपाल (BHopal), रतलाम (Ratlam), उज्जैन (Ujjain), रीवा (Rewa), मऊगंज (Mauganj), मंडला (Mandla), सागर (Sagar) जिलों में मध्यम से घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने राजधानी भोपाल में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है.
छतरपुर जिले के लोगों को इन दिनों जबरदस्त शीत लहर का सामना करना पड़ रहा है. यहा हालात ये है कि बीते तीन दिनों से धूप भी नहीं निकली है. समूचा अंचल कोहरे की चपेट में आ गया है. रबी सीजन की फसल तेजी से रफ्तार पकड़ने लगी है, लेकिन बादलों और घने कोहरे के साथ ही धूप न निकलने के कारण मौजूदा फसल को नुकसान पहुंचने का खतरा मंडराने लगा है. कृषि और मौसम के जानकारों का कहना है कि यदि जल्द ही मौसम साफ नहीं हुआ और अच्छी धूप फसलों को नहीं मिली, तो कीट पतंगों के साथ ही इल्लियों का प्रकोप भी बढ़ सकता है.
12 या 13 जनवरी के बाद सुधर सकते हैं हालात
इन तमाम आशंकाओं ने किसानों की चिंता को बढ़ा दी है. उधर, मौसम विभाग के अनुसार 6 और 7 जनवरी को अंचल में बारिश की संभावना भी बन रहे है. हालांकि, 12 या 13 जनवरी के बाद अंचल में दिन के तापमान में तेजी से सुधार होने की संभावना जताई गई है. जिले में सोमवार को रात का तापमान 10 डिग्री और दिन का तापमान करीब 16 डिग्री के आसपास दर्ज हुआ, जबकि मंगलवार को दिन के तापमान में हल्का सुधार हुआ, लेकिन रात के तापमान में यथा स्थिति कायम रही.
ये भी पढ़ें- Hit and Run Law : वाहन चालकों की हड़ताल को लेकर हाईकोर्ट ने राज्य और केंद्र सरकार को जारी किया नोटिस
ये है मौसम विभाग की भविष्यवाणी
मौसम विभाग के अनुसार विदर्भ और बुन्देलखण्ड सहित ग्वालियर संभाग में सप्ताह में पचमढ़ी के बाद सबसे ठंडे इलाकों में ग्वालियर, छतरपुर (सागर संभाग) रहा. बीते रोज ग्वालियर सबसे ठंडा रहा. यहां अधिकतम तापमान 13.5 डिग्री दर्ज किया गया. दूसरे नम्बर पर टीकमगढ़ रहा, यहां का अधिकतम तापमान 15 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि खजुराहो और नौगांव क्रमश: तीसरे नम्बर पर रहा. मौसम विभाग के अनुसार फिलहाल दिन और रात के तापमान में मात्र 6 डिग्री का अंतर बना हुआ है, जिसमें आगामी 6 से 7 जनवरी तक बहुत अधिक सुधार होने की संभावना नहीं है, जबकि इसी दौरान बारिश के भी योग बनने के आसार बताए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Truck Driver strike: डीएम ने बैठक में प्रदर्शनकारी चालक की पूछी औकात, वीडियो वायरल हुआ तो 'घुटने पर आए'