विज्ञापन
This Article is From Dec 23, 2023

BJP की पदाधिकारी बैठक में रहा मध्य प्रदेश का जलवा, चुनावी मॉडल को स्टडी करेंगे अन्य राज्य

बैठक में यह भी तय किया गया है कि मध्य प्रदेश ने चुनाव को लेकर जो रणनीति अपनाई थी वह अन्य राज्यों में भी मॉड्युलेशन के साथ इस्तेमाल की जाएगी. अन्य राज्यों की इकाइयां मध्य प्रदेश के चुनावी मॉडल को स्टडी कर रणनीति तैयार करेंगी.

BJP की पदाधिकारी बैठक में रहा मध्य प्रदेश का जलवा, चुनावी मॉडल को स्टडी करेंगे अन्य राज्य
दिल्ली में हुई बीजेपी की राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक

BJP National Office bearers Meeting: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से हमेशा मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के संगठन की तारीफ की गई है. हाल ही में राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में एक बार फिर मध्य प्रदेश संगठन का बोलबाला रहा. दरअसल दिल्ली में बीजेपी की ओर से दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें मध्य प्रदेश के भी सभी पदाधिकारी शामिल हुए. इस दौरान मध्य प्रदेश के चुनाव लड़ने के मॉडल और बूथ लेवल पर एक्टिव संगठन की सराहना की गई. प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (VD Sharma) ने दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक में मध्य प्रदेश के मॉडल को लेकर प्रेजेंटेशन दिया, जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने एमपी संगठन की तारीफ की.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मध्य प्रदेश की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह से एमपी में वोट प्रतिशत को बढ़ाने के प्रयास किए गए हैं, अन्य राज्यों को भी उसे अपनाना चाहिए. शाह ने बैठक में कहा कि मध्य प्रदेश में बूथ-बूथ पर वोट प्रतिशत बढ़ाने के साथ ही मॉनिटरिंग और प्रबंधन काफी बेहतर तरीके से किया गया. उन्होंने कहा कि मतदान के दिन सुबह 6 बजे से कार्यकर्ताओं ने सक्रिय रहकर बूथ-बूथ पर वोट डलवाने का प्रयास किया, जिससे बीजेपी को काफी फायदा मिला. इसके साथ ही बीजेपी केंद्रीय संगठन ने जीत में अहम भूमिका निभाने के लिए मध्य प्रदेश की योजनाओं को भी सराहा.

Latest and Breaking News on NDTV

यह भी पढ़ें : चप्पलों से मार खाकर भी डॉक्टर ने किया गाय का इलाज, लेकिन संत को भारी पड़ गई गुंडागर्दी!

जन आशीर्वाद और विकास यात्राओं से मिला फायदा

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने प्रेजेंटेशन में बताया कि बीजेपी का जो मुख्य लक्ष्य है, 51 प्रतिशत वोट शेयर, उसे किस तरह संगठन की ताकत से हासिल किया जा सकता है. गौरतलब है कि पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार बीजेपी का वोट प्रतिशत काफी बढ़ा है. मध्य प्रदेश में जन आशीर्वाद और विकास यात्राओं के जरिए हर व्यक्ति तक सरकार और केंद्र की योजनाओं को पहुंचाने का प्रयास किया गया था, जिससे बीजेपी को विधानसभा चुनावों में काफी फायदा मिला.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव 2024 से पहले खेला बड़ा दांव, सचिन पायलट को बनाया छत्तीसगढ़ का प्रभारी

एमपी के चुनावी मॉडल को स्टडी करेंगे अन्य राज्य

बैठक में यह भी तय किया गया है कि मध्य प्रदेश ने चुनाव को लेकर जो रणनीति अपनाई थी वह अन्य राज्यों में भी मॉड्युलेशन के साथ इस्तेमाल की जाएगी. अन्य राज्यों की इकाइयां मध्य प्रदेश के चुनावी मॉडल को स्टडी कर रणनीति तैयार करेंगी. मध्य प्रदेश के बूथ पन्ना प्रमुख और पन्ना प्रभारी का मॉडल देश भर में पहले से ही केंद्रीय नेतृत्व की ओर से सराहा गया है. बूथ पन्ना प्रभारी पन्ना प्रमुख का कई महीनों पहले से ही चुनाव का काम शुरू हो गया था और अंतिम समय तक वोट डलवाने के लिए सभी प्रभारी एक्टिव थे. इसने वोट प्रतिशत बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई और बीजेपी को राज्य में जीत हासिल हुई.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close